लखनऊ : उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में चौथे और आखिरी चरण के चुनाव के लिए मतदान जारी है. इस चरण के अंतर्गत 17 जिलों के लोग गांव की सरकार यानी स्थानीय सरकार बनाने को लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. गांव और क्षेत्र स्तर पर विकास के अलग-अलग मुद्दों को लेकर लोग अपने पसंदीदा उम्मीदवारों को चुनने का काम करेंगे, जिससे गांव की सरकार बनें और गांव का सर्वांगीण विकास हो सके. इस चुनाव में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत अध्यक्ष व ग्राम पंचायत सदस्य के 2 लाख 10 हजार 853 पदों पर चुनाव हो रहे हैं.
दो करोड़ से अधिक मतदाता
17 जिलों में गुरुवार को होने वाले मतदान के लिए 48 हजार 460 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. जबकि सभी जिलों में दो करोड़ 98 लाख 21 हजार 443 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान कराने को लेकर सभी जिला और ब्लॉक मुख्यालयों से पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं और बैलट पेपर व अन्य चुनाव सामग्री जा चुकी हैं. मतदान शांतिपूर्ण निष्पक्ष व पारदर्शी कराने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए हैं.
चौथे चरण के चुनाव व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने को लेकर सभी जिलों में 2 लाख 43 हजार 798 अधिकारी एवं कर्मचारियों को ड्यूटी में लगाया गया है. इनमें मुख्य रूप से 395 जोनल मजिस्ट्रेट, 2665 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 16 निर्वाचन अधिकारी जिला पंचायत सदस्य के लिए लगाए गए हैं. जबकि 96 सहायक निर्वाचन अधिकारी जिला पंचायत सदस्य के लिए, 177 निर्वाचन अधिकारी क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए, 1599 सहायक निर्वाचन अधिकारी क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए, 208 निर्वाचन अधिकारी ग्राम पंचायत प्रधान के लिए एवं 2136 सहायक निर्वाचन अधिकारी ग्राम पंचायत प्रधान के लिए तैनात किए गए हैं.
जिला पंचायत सदस्य पद की स्थिति
जिला पंचायत सदस्य के 738 पदों पर 11,743 नामांकन हुए थे, जिसमें 255 नामांकन पत्र कमियों के कारण रद्द हो गए तो 800 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए, जिसके बाद 10 हजार 688 उम्मीदवार बचे हैं.
क्षेत्र पंचायत सदस्य पद की स्थिति
इसी प्रकार क्षेत्र पंचायत सदस्य के 18,356 पदों पर 88,891 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र भरे थे. जबकि कमियों के कारण 294 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द हो गए तो 2787 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए, जिसके बाद अब क्षेत्र पंचायत सदस्य के 85,810 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
ग्राम पंचायत अध्यक्ष पद की स्थिति