उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Election 2022: सातवें और आखिरी चरण में शाम 6 बजे तक 57.53 फीसदी हुआ मतदान - यूपी विधानसभा चुनाव की ताजी खबरें

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें चरण में शाम पांच बजे तक वोटिंग में चंदौली आगे रहा. वहीं, बनारस मतदान में सबसे पीछे. चलिए जानते हैं किस जिले में कितनी वोटिंग हुई.

यूपी विधानसभा चुनाव 2022
यूपी विधानसभा चुनाव 2022

By

Published : Mar 7, 2022, 10:03 AM IST

Updated : Mar 7, 2022, 10:47 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की चल रही प्रक्रिया के अंतर्गत सातवें और आखिरी चरण के मतदान की प्रक्रिया सोमवार की शाम 6:00 बजे संपन्न हो गई. चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि चंदौली के 383-चकिया (अजा.), सोनभद्र के 401-राबटर्सगंज एवं 403-दुद्धी (अजजा.) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान प्रातः 7.00 बजे से शुरू होकर सायं 4.00 बजे तथा शेष 51 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान प्रातः 7.00 बजे से शुरू होकर सायं 6.00 बजे समाप्त हुआ.

यूपी विधानसभा चुनाव 2022.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि शाम 6ः00 बजे तक प्रदेश के 09 जनपदों में कुल 57.53 प्रतिशत मतदान हुआ है. उन्होंने बताया कि 2.06 करोड़ मतदाताओं (1.09 करोड़ पुरुष, 97.08 लाख महिला तथा 1027 तृतीय लिंग) में से सायंकाल 5ः00 बजे तक 54.18 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान की प्रक्रिया को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष बनाये रखे जाने के उद्देश्य के लिए प्रभावी मॉनीटरिंग के लिए कुल 13,712 मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई. जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तर पर किया गया. इसके अलावा 1328 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई थी.

यूपी विधानसभा चुनाव 2022.

74988 मतदाताओं को पोस्टल बैलट जारी किया गया
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पोस्टल बैलट के लिए 04 श्रेणियां ( 80 वर्ष की आयु से अधिक के मतदाता, दिव्यांग, अनिवार्य सेवायें तथा मतदान कार्मिक) कुल 74988 मतदाताओं को पोस्टल बैलट जारी किया गया, जिसमें से 62750 मतदाताओं द्वारा पोस्टल बैलट कास्ट किया गया. 80 वर्ष की आयु से अधिक के मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं में जिनके द्वारा पोस्टल बैलट का विकल्प चुना गया था, उनके पते पर जाकर मतदान दल द्वारा मतदान कराया गया. प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाये जाने हेतु मतदान दल के साथ एक माइक्रो आब्जर्वर तथा वीडियोग्राफर की तैनाती की गई थी एवं प्रत्याशियों को सम्पूर्ण प्रक्रिया को देखने के लिए स्वयं अथवा अपने अभिकर्ता को भेजने के लिए मतदान दल का शिड्यूल उपलब्ध कराया गया था एवं इस श्रेणी के अर्ह मतदाताओं की सूची भी प्रत्याशियों को उपलब्ध कराई गई थी. इस मतदान प्रक्रिया की पूरी वीडियोग्राफी कराई गई है. इसके अलावा कुल 51028 सेवा मतदाताओं को भी रिटर्निंग अधिकारी द्वारा इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से (ईटीपीबीएस) पोस्टल बैलट जारी किया गया.

613 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि सातवें चरण में कुल 54 विधानसभा क्षेत्रों में 613 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 75 महिला प्रत्याशी हैं. उपरोक्त में से विधान सभा क्षेत्र 366-जौनपुर से अधिकतम 25 प्रत्याशी तथा 384-पिन्ड्रा एवं 386-शिवपुर से न्यूनतम 06 प्रत्याशी मैदान में हैं. इस चरण के चुनाव में कुल 23,614 मतदेय स्थल तथा 12210 मतदान केन्द्र थे. कोविड-19 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1250 तक रखने के निर्देश दिये गये थे. सभी मतदेय स्थलों पर रैम्प, शौचालय तथा पीने के पानी की सुविधा सुनिश्चित कराई गई थी.


मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान पर सतर्क नजर रखने के लिए आयोग द्वारा 52 सामान्य प्रेक्षक, 09 पुलिस प्रेक्षक तथा 17 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये थे. उक्त के अतिरिक्त 1621 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 195 जोनल मजिस्ट्रेट, 222 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2796 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये थे। इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य स्तर पर एक वरिष्ठ सामान्य प्रेक्षक, 01 वरिष्ठ पुलिस प्रेक्षक तथा 02 वरिष्ठ व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये थे, जिनके द्वारा क्षेत्र में रहकर सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया की मॉनीटरिंग की गई.

आदर्श चुनाव संहिता के उल्लंघन के 93 मामले दर्ज
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि फ्लाइंग स्क्वायड, स्टैटिक सर्विलांस टीम एवं अन्य के द्वारा कुल 93 मामले आदर्श चुनाव संहिता के उल्लंघन के दर्ज किये गये, जिन पर विधिक कार्रवाई की जा रही है. इसी तरह आदर्श चुनाव संहिता के उल्लंघन के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित मोबाइल एप सी-विजिल पर कुल 290 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें जॉंच के दौरान 108 शिकायतें सत्य पाई गईं एवं उन पर कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई थी. प्रत्येक मतदान केन्द्र पर अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती सुनिश्चित की गई थी एवं ईवीएम के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्ध सैनिक बलों को दी गई है.

23614 मतदेय स्थलों पर हुआ मतदान
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव में सभी 23614 मतदेय स्थलों के लिए मतदान के लिए आवश्यक ईवीएम एवं वीवीपैट तथा अलग-अलग जनपदों में पर्याप्त मात्रा में रिजर्व ईवीएम एवं वीवीपैट की व्यवस्था की गई थी. मतदान के दौरान जहां भी शिकायत प्राप्त हुई हैं, वहां तत्काल कार्यवाही करते हुए ईवीएम एवं वीवीपैट को बदली गई. जनपदों से प्राप्त सूचना के अनुसार मॉक पोल के दौरान कुल 0.48 प्रतिशत बीयू, 0.55 प्रतिशत सीयू एवं 1.13 प्रतिशत वीवीपैट बदले गये एवं मतदान प्रारम्भ होने के पश्चात सायं 5ः00 बजे तक कुल 0.30 प्रतिशत बीयू, 0.26 प्रतिशत सीयू एवं 1.16 प्रतिशत वीवीपैट बदले गये. उन्होंने कहा कि चुनाव पूरी तरीके से शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया गया एवं किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है.

नक्सल प्रभावित सीटों पर मतदान की स्थिति

  • चंदौली जिले की चकिया विधानसभा सीट पर 65.55 फीसद मतदान.
  • सोनभद्र की दुद्धी विधानसभा सीट पर 61.55 फीसद मतदान.
  • सोनभद्र की राबर्ट्सगंज सीट पर 59.98 फीसद मतदान.
  • नक्सल प्रभावित इन विधानसभा सीटों पर सुबह 7:00 बजे से 4:00 बजे तक ही मतदान हुआ.


Last Updated : Mar 7, 2022, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details