लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण (Second Phase Election) के लिए आज मतदान होना है. वहीं इस चरण में पश्चिम यूपी की 9 जिलों में सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर की 55 सीटों पर मतदान होगा. इन सीटों पर मुस्लिम और दलित आबादी को देखते हुए पहले चरण की तुलना में यह चुनाव सभी पार्टियों के लिए चुनौतीपूर्ण है. वहीं इस चरण में 25 से अधिक विधानसभा सीटों पर मुस्लिम मतदाता निर्णायक की भूमिका में हैं, जबकि 20 सीटों पर दलित मतदाताओं की संख्या करीब 20% से अधिक है. इन जिलों में सपा-रालोद गठबंधन मजबूत स्थिति में दिखाई दे रहा है, जबकी भाजपा को किसानों की नाराजगी के कारण दिक्कतें पेश आ सकती है.
2017 में 11 मुस्लिम प्रत्याशियों को मिली थी जीत
साल 2017 के विधानसभा चुनाव में पश्चिमी यूपी के इन 9 जिलों की 55 सीटों में सबसे अधिक 11 मुस्लिम प्रत्याशी सपा से जीते थे. जिसमें मुरादाबाद की 6 सीटों में से चार सीटों पर समाजवादी पार्टी के मुस्लिम प्रत्याशी की जीत हुई थी. मोदी लहर के बावजूद यहां दूसरे चरण की इन सीटों पर सपा को 27 सीटों पर जीत मिली थी. जबकि भाजपा को महज 13 पर और बसपा को 11 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. वहीं 2012 के विधानसभा चुनाव में यहां सपा को 27 सीट पर जीत मिली थी, जबकि भाजपा को 8 सीटें ही मिली थीं.
SP-BSP की मजबूत पकड़
वहीं, दूसरे चरण में शामिल विधानसभा सीटों पर मुस्लिम और दलित मतदाताओं की संख्या अधिक होने के कारण यहां समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की पकड़ मजबूत मानी जाती है. हालांकि, 2019 के लोकसभा चुनाव में जब सपा का बसपा और रालोद से गठजोड़ था. इसके बाद बसपा ने 11 में से चार सीटों- अमरोहा, बिजनौर, नगीना और सहारनपुर पर जीत हासिल की थी, जबकि समाजवादी पार्टी को रामपुर, मुरादाबाद और संभल में जीत मिली थी.