उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: 25 सालों से पहला वोट डाल रहे सुधीर केसरवानी, कहा- पहले मतदान, फिर जलपान

राजधानी लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट पर मतदान जारी है. वहीं मतदान केन्द्र पर ऐसे भी मतदाता पहुंचे जिन्हें देख अन्य लोग जागरूक हुए. 25 सालों से पहला वोट डालते आ रहे सुधीर केसरवानी ने कहा कि पहले मतदान फिर जलपान.

By

Published : Oct 21, 2019, 9:36 AM IST

25 सालों से लगातार दे रहे है पहला वोट

लखनऊ:कैंट विधानसभा सीट पर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के उत्साह में कमी देखने को मिल रही है. इसके बावजूद कई ऐसे मतदाता भी मिले जो पिछले कई चुनाव से हर बार पहले मतदान करते आ रहे हैं. वहीं मतदान केन्द्र पर एक मतदाता विजय गुप्ता पहुंचे जो कि गुर्दा रोग से पीड़ित हैं. उनकी हालत बेहद गंभीर है और हर हफ्ते डायलिसिस कराने जाना पड़ता है इसके बावजूद भी उनका मानना है कि मतदान उनका गौरव पूर्ण अधिकार है और यहीं जज्बा उन्हें मतदान केंद्र ले आया है.

25 सालों से लगातार दे रहे हैं पहला वोट.
25 सालों से दे रहे सबसे पहला वोटकैंट विधानसभा सीट के चीफ इंजीनियर कैनाल कॉलोनी के मतदान केंद्र पर मतदान शुरू हो चुका है. मतदान केन्द्र पर ऐसे व्यक्ति भी मिले जो कि कई वर्षो से पहला वोट डालते आ रहे हैं. 9 बार एसोसिएशन के महासचिव सुरेश पांडे ने भी पहला वोट डाला. ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि नागरिक दायित्व को पूरा करने के लिए वह सबसे पहले मतदान केंद्र पहुंचे है. उनका कहना है कि सबसे पहले अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए, क्योंकि यह हर नागरिक का पहला दायित्व है.

पिछले 25 साल से हर चुनाव में पहला मतदान करते आ रहे सुधीर केसरवानी ने बताया कि उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के चुनाव लड़ने के दौरान पहले मतदान और जलपान का संकल्प लिया और उसे आज तक निभाते चले आ रहे हैं. यहीं वजह है कि आज सुबह 7:00 बजे से मतदान केन्द्र पहुंचकर पहला वोट डालकर बाहर निकले हैं.

इसे भी पढ़ें:- यूपी में 11 सीटों पर उपचुनाव जारी, 41 लाख मतदाता करेंगे 109 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला

बीमारी से जूझने के बावजूद भी पहुंचे मतदान केन्द्र
विजय गुप्ता पिछले महीने ही सेवानिवृत हुए हैं. इससे पहले वह हर चुनाव में मतदान ड्यूटी निभाते रहे हैं. अब गंभीर तौर पर बीमार हैं. किडनी काफी खराब हो चुकी है. हर हफ्ते डायलिसिस के लिए जाना पड़ता है, लेकिन मतदान केंद्र पर सुबह ही अपने परिवारजनों के साथ वोट डालने के लिए पहुंचे. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि मतदान उनका सबसे बड़ा सम्मान अधिकार है.

पूरे 5 साल तक हम जनप्रतिनिधियों के बाद सुनते हैं. यह पहला अवसर होता है जब हम उन्हें अपने मन की बात सुनाते हैं. गंभीर रोगों से पीड़ित होने के बावजूद भी मतदान करने के लिए सुबह ही केंद्र पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. विजय गुप्ता को मतदान कराने के लिए मतदान केंद्र पर तैनात सिविल डिफेंस के वर्करों ने सहयोग किया और वाकर की सहायता से चल रहे विजय गुप्ता को मतदान केंद्र के अंदर उनकी गाड़ी मंगा कर घर भेजा गया.


ABOUT THE AUTHOR

...view details