उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की तैयारियां पूरी, सोमवार को होगा मतदान - panchayat elections 2021

पंचायत चुनाव 2021.
पंचायत चुनाव 2021.

By

Published : Apr 18, 2021, 4:45 PM IST

Updated : Apr 18, 2021, 10:28 PM IST

21:05 April 18

982 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान, 7139 सुरक्षाकर्मी तैनात

जिलाधिकारी कार्यालय.

मैनपुरी: जिले में 982 मतदान केंद्र पर सोमवार को मतदान किया जाएगा. जहां 12 लाख 20 हजार मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. जनपद को 24 जोन और 124 सेक्टर में बांटा गया है. साथ ही 7,139 सुरक्षाकर्मी को तैनात किया गया है. पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान कोई अराजकता फैलता पाया गया तो उसके खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी.

21:05 April 18

राजधानी में पोलिंग पार्टियां रवाना, 2100 पुलिसकर्मी तैनात

पोलिंग पार्टियां रवाना.

लखनऊ: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. राजधानी के बीकेटी विकासखंड की 94 ग्राम पंचायतों में सोमवार को मतदान होना है. मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां को रवाना किया जा चुका है. चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए 2100 पुलिस को तैनात किया गया है.

20:26 April 18

कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए करें मतदान: डीएम

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम.

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में सोमवार को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होना है. इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है. डीएम ने लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करने की अपील की है. पंचायत चुनाव के लिए जिले को 22 जोन और 150 सेक्टर में बांटा गया है. साथ ही 5 कंपनी पीएसी और पुलिस के 15 हजार जवानों तैनात किया गया है.

20:26 April 18

'वोटर आईडी सहित कुल 17 विकल्पों का इस्तेमाल कर सकते हैं मतदाता'

डीएम मार्कण्डेय शाही.

गोण्डा:यूपी के गोण्डा जिले में दूसरे चरण के लिए सोमवार को वोटिंग होनी है. इसके लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. डीएम मार्कण्डेय शाही ने बताया है कि 19 अप्रैल को होने वाले पंचायत चुनाव के दौरान मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए विभिन्न विकल्पों में कोई भी एक पहचान पत्र का प्रयोग कर सकते हैं.

20:13 April 18

पोलिंग पार्टियां रवाना, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

अमरोहा: जनपद में सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान होना है. जिसके लिए रविवार को पोलिंग पार्टियां रवाना की जा रही हैं. जनपद में जिला पंचायत की कुल 27 सीटें हैं जबकि ब्लॉक प्रमुख की 6 सीटें हैं और इस बार ग्राम पंचायतों की कुल 557 सीटों पर मतदान होना है जिसमें से 202 महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं. 

20:13 April 18

19.3 लाख मतदाता करेंगे 21,517 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

जानकारी देते संवाददाता आशुतोष मिश्रा.

सुलतानपुर: 19 अप्रैल को पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां शहर के पयागीपुर चौराहे स्थित केंद्र से रवाना हो चुकी हैं. 1,162 मतदान केंद्रों पर सुबह 7:00 बजे से 6:00 के बीच बैलट पेपर के जरिए मतदान संपन्न कराया जाएगा. सामान्य, अतिसंवेदनशील व अतिसंवेदनशील प्लस केंद्र बनाए गए हैं. वहीं जिला बदर की बड़ी कार्रवाई जिला प्रशासन की तरफ से संपादित कराई गई है. जिले में 19,37,642 वोटर पंजीकृत हैं जो 21,517 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. 

19:35 April 18

वाराणसी में पोलिंग पार्टियां बूथों के लिए रवाना

जानकारी देते डीएसओ दीपक कुमार.

वाराणसी:19 अप्रैल को वाराणसी में दूसरे चरण का मतदान होना है. जिसे लेकर रविवार सुबह 8 बजे से ब्लॉक के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना होना शुरू हो गई. देर शाम तक पोलिंग पार्टियां बूथों की कमान संभाल लेंगी. इसके साथ ही 19 अप्रैल को सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जहां जिले के 17,53,588 मतदाता, प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे.

डीएसओ दीपक कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए सभी गाइडलाइन का पालन करते हुए आज पोलिंग पार्टियां बूथों के लिए रवाना हुई है. उन्होंने बताया कि 898 बसों का प्रबंध किया गया है. जहां 852 बसें रवाना हुई है. वहीं, 40 बसों को रिजर्व रखा गया है. जबकि 181 छोटी गाड़ियां का प्रबंध जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिए किया गया है. सभी लोगों को कोरोना महामारी को देखते हुए गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गई है.

ब्लॉकवार मतदाताओं की संख्या

चिरईगांव- 188650 
सेवापुरी- 208750 
आराजी लाइन- 290836
पिंडरा- 250170 
चोलापुर- 219550 
काशी विद्यापीठ- 207482 
हरहुआ- 165187
बड़ागांव - 212883

अन्य आंकड़े

गांव- 694
जिला पंचायत सदस्य- 40
क्षेत्र पंचायत सदस्य- 1007
ग्राम प्रधान- 694 
ब्लॉक प्रमुख- 8
ग्राम पंचायत सदस्य- 8878
मतदान केंद्र- 850
मतदेय स्थल- 2613
 

17:40 April 18

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए भी चल रही नामांकन प्रक्रिया

नामांकन प्रक्रिया.

मऊ:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जनपद के विभिन्न ब्लॉकों में दूसरे दिन ग्राम प्रधान, बीडीसी व ग्राम पंचायत सदस्य के पदों के लिए रविवार को प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन दाखिल किए. दरअसल, जनपद में 29 अप्रैल 2021 को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान होना है. उसे लेकर जिले के सभी 9 ब्लॉकों में रविवार को नामांकन प्रक्रिया चल रही है.  

17:22 April 18

एटा: 12,08,011 मतदाता करेंगे उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

यूपी पंचायत चुनाव.

एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में दूसरे चरण के लिए 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. जिले के 12,08,011 मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. 30 जिला पंचायत सदस्य पद, 757 क्षेत्र पंचायत सदस्य पद, 575 ग्राम पंचायत पद के अलावा 7265 ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य के पदों का भाग्य ये मतदाता तय करेंगे. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. मतदान केंद्रों को चार श्रेणियों में बांटा गया है. आंशिक संवेदनशील में 105, संवेदनशील में 318, अतिसंवेदनशील में 485, अतिसंवेदनशील प्लस में 183 केंद्र रखे गए हैं. वहीं, 8 सुपर जोन, 24 जोन के 210 सेक्टरों में बांटा गया है. जिले में 757 क्षेत्र पंचायतों के पदों के लिए 4263 नामांकन प्राप्त हुए हैं. 575 ग्राम पंचायतों के पदों के लिए 6,433 नामांकन भरे गए हैं. 30 जिला पंचायत सदस्यों के लिए 382 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं.

17:22 April 18

मुजफ्फरनगर: त्रिस्तरीय चुनाव में उतरे 13,215 प्रत्याशी

पंचायत चुनाव.

मुजफ्फरनगर: प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के चौराहों पर पंचायत चुनाव चर्चा का विषय है. ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य की दावेदारी कर रहे प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार अपने-अपने ढंग से शुरू कर दिया है. प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के लिए विकास के बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं. जिले में त्रिस्तरीय चुनाव में 13,215 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं, सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां भी पूरी कर ली है. 

17:01 April 18

आजमगढ़ में बनाए गए 2,064 मतदान केंद्र, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

आजमगढ़: जनपद में पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान पद के लिए 1,858 तो वही ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 22820, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 2104 और जिला पंचायत सदस्य के 84 पदों के लिए चुनाव हो रहे हैं. 19 अप्रैल को इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 37,20,084 मतदाता करेंगे. जिसके लिए चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली.  

आजमगढ़ में कुल 2064 मतदान केंद्र बनाये गए है. जिसमें 6232 मतदेय स्थल हैं. प्रशासन ने 1015 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील तो 603 मतदान केंद्रों को संवेदनशील बनाया है. इसी के साथ 446 मतदान केंद्रों को सामान्य श्रेणी में रखा गया है. मतदान केंद्रों पर चुनाव सकुशल संपन्न करवाने के लिए 3 अपर पुलिस अधीक्षक, 8 सीओ, 64 निरीक्षक, 778 उपनिरीक्षक, 2109 मुख्य आरक्षी, 5718 आरक्षी, 897 रिक्रूटर आरक्षी, 7443 होमगार्ड, 175 पीआरडी जवान, 4 कंपनी पीएसी व 2 कंपनी सीआरपीएफ लगाई गई है. 

15:06 April 18

प्रदेश के 20 जिलों में 19 अप्रैल को डाले जाएंगे वोट

लखनऊ:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार खत्म हो गया है. दूसरे चरण के चुनाव के लिए 20 जिलों में 19 अप्रैल को मतदान होगा. चुनाव कराए जाने को लेकर 20 जिलों के जिला मुख्यालयों से मतदान केंद्र के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना होगी.

52 हजार 620 पोलिंग बूथ बनाए गए
19 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान के लिए रविवार 18 अप्रैल को सभी 20 जिलों के जिला मुख्यालयों से मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना होगी. इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराए जाने को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार की तरफ से सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को सख्त दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. दूसरे चरण के 19 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए सभी संबंधित 20 जिलों में 52 हजार 620 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं.

इन जिलों में होगा मतदान
दूसरे चरण का चुनाव मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा, महाराजगंज, वाराणसी व आजमगढ़ में होगा.

Last Updated : Apr 18, 2021, 10:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details