लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि यूपी के एमएलसी चुनाव के दिन एक दिसंबर को आकस्मिक अवकाश घोषित करने का आदेश जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के पांच खण्ड स्नातक एवं छह खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए जो उत्तर प्रदेश के सभी जिलों (कानपुर नगर, कानपुर देहात और उन्नाव को छोड़कर) में अवकाश घोषित किया गया है.
MLC चुनाव: 1 दिसंबर को रहेगा अवकाश, आयोग ने जारी किया आदेश - voting day in mlc election
उत्तर प्रदेश में एमएलसी चुनाव के दिन एक दिसंबर को आकस्मिक अवकाश घोषित करने का आदेश जारी किया गया है. यह आदेश मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने जारी किया है.
पंजीकृत मतदाता डालेंगे वोट
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य के सभी कर्मचारी जो विश्वविद्यालय स्नातक हैं और जो स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से होने वाले राज्य विधान परिषद के निर्वाचन के लिए पंजीकृत मतदाता हैं, उन्हें देखते हुए अवकाश घोषित किया गया है, जिससे उन्हें असुविधा न हो.
सभी विभागों में रहे अवकाश, आदेश का कड़ाई से हो पालन
अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि यह आदेश उत्तर प्रदेश राज्य के समस्त विभागों, स्थानीय निकायों और अर्द्धशासकीय विभागों पर लागू होगा. इस आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए. इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.