उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीसरे चरण की 10 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू, आयोग ने कही ये बात

यूपी में तीसरे चरण की 10 लोकसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. ईटीवी भारत से बात करते हुए अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने कहा कि उनकी समान भाव से सभी सीटों पर नजर है. मतदाता भयमुक्त होकर मतदान करें.

तीसरे चरण की 10 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू

By

Published : Apr 23, 2019, 9:00 AM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण की 10 लोकसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. छिटपुट जगहों पर ईवीएम- वीवीपट मशीनें खराब होने की शिकायत आयोग को मिली है. आयोग ने मतदान पर नजर रखने के लिए मुख्यालय पर अलग-अलग टीमें लगा रखी हैं. आयोग को उम्मीद है कि इस चरण में पिछले दो चरणों से अधिक मतदान होगा. पिछले दोनों चरणों की तरह इस चरण में भी शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न होगा.

ईटीवी संवाददाता से बात करते अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी.

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने क्या कहा

  • अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने कहा कि उनकी समान भाव से सभी सीटों पर नजर है. मतदाता भयमुक्त मतदान करें.
  • इसके लिए आयोग ने पूरी तैयारी की है, उन्होंने कहा कि ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के कुछ गड़बड़ी की शिकायत मिली थी, जिन्हें तत्काल ठीक करा दिया गया है.
  • अभी इस प्रकार से कोई शिकायत नहीं आई है जो मतदान के दौरान व्यवधान उत्पन्न करने वाली हो, उन्होंने कहा कि आयोग को पूरी उम्मीद है कि इस बार तीसरे चरण में दो चरणों की अपेक्षा मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न होगा.

आपको बता दें कि तीसरे चरण का मतदान सुबह शुरू हो गया है. तीसरे चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. इनमें समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से उम्मीदवार हैं।. फिरोजाबाद से चाचा -भतीजा आमने सामने हैं. यहां पीएसपी के शिवपाल यादव और समाजवादी पार्टी से अक्षय यादव आमने-सामने चुनाव लड़ रहे हैं.

रामपुर में सपा के आजम खान और भाजपा की जयाप्रदा में कड़ी टक्कर है. एटा में भाजपा के प्रत्याशी राजवीर सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. राजवीर सिंह राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह के बेटे हैं. बदायूं में धर्मेंद्र यादव चुनाव लड़ रहे हैं. दूसरी तरफ स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्र मौर्य धर्मेंद्र यादव के सामने चुनाव लड़ रही हैं. बरेली से भाजपा के कद्दावर नेता संतोष गंगवार चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं, तो पीलीभीत से वरुण गांधी का मुकाबला सपा के हेमराज वर्मा से है.

इन सीटों पर हो रहा है मतदान
मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली और पीलीभीत संसदीय क्षेत्र में मतदान हो रहा है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details