उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी कानून मंत्री की पत्नी ने महिलाओं को समझाया मतदान का महत्व - lucknow news

लखनऊ में भारतीय नव वर्ष के मौके पर मतदान जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया, जहां महिलाओं को उनके मताधिकार के बारे में बताया गया.

मतदान जागरूकता अभियान का आयोजन

By

Published : Apr 7, 2019, 7:15 PM IST

लखनऊ : भारतीय नव वर्ष और चैत्र नवरात्रि के आगमन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कानून मंत्री बृजेश पाठक की धर्मपत्नी नृमता पाठक और लखनऊ पश्चिम विधान सभा के विधायक सुरेश श्रीवास्तव भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया.

मतदान जागरूकता अभियान का आयोजन

महिलाओं द्वारा आयोजित किए गए इस कार्यक्रम का संचालन समाज सेवी चन्दू रस्तोगी द्वारा किया गया. कार्यक्रम में सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए. वहीं विधायक सुरेश श्रीवास्तव ने लोगों को नववर्ष की बधाई दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में पाश्चात्य संस्कृति को बढ़ावा मिला था, लेकिन अब धीरे-धीरे पाश्चात्य संस्कृति समाप्त हो रही है.

नम्रता पाठक ने कहा कि देशवासियों को सबसे बड़ा अधिकार मताधिकार है. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को मताधिकार के लिए जागरूक करना है. इन्होंने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि अपने अधिकार का प्रयोग करें. खुद तो वोट करें ही साथ ही साथ आस-पास के लोगों को भी मतदान स्थल लेकर पहुंचे, जिससे वह भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details