उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुनरीक्षण अभियान के तहत बूथों पर पहुंचे मतदाता

यूपी के लखनऊ में नए मतदाताओं के नाम जोड़ने एवं नामों में शद्धिकरण के लिए पुनरीक्षण अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान में लोग बूथों पर पहुंचकर फॉर्म भर रहे हैं. वहीं बूथों पर उच्च अधिकारी लगातार निगरानी बनाए हुए हैं.

पुनरीक्षण अभियान के तहत बूथों पर पहुंचे मतदाता
पुनरीक्षण अभियान के तहत बूथों पर पहुंचे मतदाता

By

Published : Nov 22, 2020, 6:49 PM IST

लखनऊः नए मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए विशेष पुनरीक्षण अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान के अंतर्गत मतदाता बूथों पर पहुंचकर नामों में संशोधन करा रहे हैं. साथ ही नए मतदाता लिस्ट में अपना नाम जुड़वा भी रहे हैं. इस दौरान ड्यूटी पर बीएलओ, शिक्षामित्र, आशा और आंगनबाड़ी उपस्थित रहे.

बूथों पर पहुंचे मतदाता
निर्वाचन आयोग के आदेश पर पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं या नाम में किसी प्रकार की खामी होने पर उसे भी करेक्ट करा सकते हैं. इसी कड़ी में मतदाता सुबह से ही बूथों पर पहुंचे गए. मतदाताओं ने नाम के विलोपन और शुद्धिकरण के लिए फॉर्म भी भरे.

निर्वाचन आयोग के आदेश पर शुरू हुआ कार्यक्रम
बता दें कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संछिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम किया जा रहा है. इसके अंतर्गत मतदाता अपने बूथों पर जाकर सूची में अपने नाम की पड़ताल कर लें. साथ ही एक जनवरी 2020 को 18 साल पूरे करने वाले युवा मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाकर मतदाता बन सकते हैं.

ड्यूटी पर मुस्तैद रहे बीएलओ
इस दौरान बीएलओ अपने निर्धारित बूथों पर सुबह 10 बजे से 4 बजे तक मौजूद रहें. उन्होंने मतदाता सूची का कार्य सम्पादित किया. खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार मिश्र ने भतोइया बूथ पर पहुंचकर निरीक्षण किया, जहां बीएलओ कृष्णमोहन पांडेय उपस्थित मिले.रविवार को कटौली, रहीमाबाद, भतोइया, कनार, महमूदनगर, मलिहाबाद सहित बनाए गए दर्जनों बूथों का निरीक्षण किया इस दौरान अधिकारियों ने जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए गए.

बूथों पर रखी जा रही निगरानी
उपजिलाधिकारी अजय कुमार राय ने बताया कि निर्वाचन के कार्यों में हीलाहवाली कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही सभी बूथों पर निगरानी रखी जा रही है, जिससे यह कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से सम्पन्न हो सके. इस अभियान के अंतर्गत सभी बीएलओ बूथों पर मौजूद रहे. इस दौरान उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बूथवार दौरा करके व्यवस्थाओं को जांचा .

ABOUT THE AUTHOR

...view details