लखनऊ: लोकसभा चुनाव का पाचवां चरण आज समाप्त हो गया है. लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने अधिकार का इस्तेमाल करने लिए सुबह से ही मतदान केंद्रों में लोगों की लंबी कतार लगी रही. आज लखनऊ में भी पांचवें चरण का मतदान संपन्न हो गया, जिसमें मतदाताओं ने वोट करने के लिए बढ-चढ़ कर हिस्सा लिया.
बोले लखनऊ के मतदाता, राष्ट्रीय सुरक्षा है अहम मुद्दा - pm modi
लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने अधिकार का इस्तेमाल करने लिए सुबह से ही लोगों की लंबी कतार लगी रही. लखनऊ में भी पांचवें चरण का मतदान संपन्न हुआ.जिसमें मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
लखनऊ में मतदाता बोले राष्ट्रीय सुरक्षा अहम मुद्दा है.
क्या बोले मतदाता...
- आज कई मुद्दों के आधारों को दरकिनार करते हुए मतदाता अमित तिवारी ने बताया कि हमारा सिर्फ एक ही एजेंडा रहा है राष्ट्रीय सुरक्षा.
- सभी पार्टियां मोदी को हटाने के लिए एक हो रही हैं और हम लोग मोदी को लाने के लिए सुबह से लाइन में लगकर बिना खाए पिये वोट किया है, इस बार भी मोदी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे.
- सुरक्षा को लेकर मतदाता ने कहा हमारा सैनिक हमारी सुरक्षा हमारा राष्ट्रीय घेरा मजबूत रहेगा तो देश का विकास भी होता रहेगा.
- अमित तिवारी ने बताया कि सर्वप्रथम देश के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा है, उसके बाद अन्य मुद्दे देखे जाते हैं. क्योंकि महंगाई और एजुकेशन को तो हम फिर भी सही कर सकते हैं, लेकिन यदि राष्ट्रीय सुरक्षा हमारा नहीं मजबूत होगा तो सब बेकार है.