लखनऊ :आज प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान किया जा रहा है. वहीं राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर इलाके की जनता ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है. लोगों का कहना है कि पार्षद स्नेह लता राय और नगर निगम से बार-बार शिकायत करने के बाद भी सड़क नहीं बनाई गई है. इसके विरोध में प्रदर्शन करते हुए लोगों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया है.
'विकास' की राह देख रहे हैं राजधानी के लोग, मतदान का किया बहिष्कार
लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में लोगों ने मतदान का बहिष्कार करने की घोषणा की है. दरअसल लोग इलाके में विकास कार्य न किए जाने से नाराज हैं. उनका कहना है कि साल 2003 के बाद से इलाके में सड़क निर्माण का कार्य नहीं किया गया है. इसकी शिकायत वो पार्षद और नगर निगम से कई बार कर चूके हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला है.
भाजपा पार्षद से नाराज है जनता
क्या है पूरा मामला?
- मामला गोमतीनगर में विनीत खंड के झलिहन पुरवा इलाके का है.
- विकास न होने के कारण यहां की जनता ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का मन बना लिया है.
- भाजपा की क्षेत्रीय पार्षद स्नेह लता राय और नगर निगम के खिलाफ विरोध करते हुए लोगों ने अपने घरों के बाहर मतदान न करने की नोटिस चस्पा कर दी है.
- नोटिस पर साफ-साफ लिखा गया है कि रोड नहीं तो वोट नहीं.
- जनता का कहना है कि सन 2003 में आखिरी बार सड़क का निर्माण कार्य कराया गया था.
- उसके बाद से आज तक न तो सड़क का निर्माण कराया गया न ही उसकी मरम्मत.
- लोगों ने आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि वह इस बार लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं.
क्या कहना है लोगों का?
- सन 2003 से सड़क नहीं बनी है. प्रशासन ने न तो उसकी मरम्मत कराई न ही उसको फिर से बनाया गया.
- इसकी शिकायत क्षेत्रीय पार्षद, उनके प्रतिनिधि और नगर निगम प्रशासन से कई बार की जा चुकी है.
- लगातार शिकायत करने के बाद भी सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है.
- सड़क न बनने से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जलभराव की समस्या लगातार बनी रहती है.
- मोहल्ले में 1000 लोगों की आबादी है और सभी क्षेत्रीय लोग भारतीय जनता पार्टी के समर्थक हैं.
- भारतीय जनता पार्टी की सरकार होने के बावजूद भी क्षेत्र में विकास कार्य नहीं करवाए जा रहे हैं.
- युवा वर्ग का कहना है कि इस बार लोकसभा चुनाव का पूरी तरह से बहिष्कार किया जा रहा है.