लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2019 में अब आपको हिंदी भाषा में मतदाता सूची के साथ-साथ उर्दू भाषा में भी मतदाता सूची मिलेगी. चुनाव आयोग के आदेश के बाद उर्दू भाषा में मतदाता सूची उपलब्ध कराने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
हिंदी के साथ अब इस भाषा में भी होगी मतदाता सूची
लखनऊ की 2 विधानसभाओं मध्य विधानसभा व पश्चिमी विधानसभा में हिंदी के साथ-साथ उर्दू भाषा में भी मतदाता सूची उपलब्ध रहेगी, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं
उर्दू भाषी वाले क्षेत्रों में मतदाताओं की सुविधा के लिए उर्दू भाषा में मतदाता सूची उपलब्ध कराई जाएगी. लखनऊ की 2 विधानसभाओं में उर्दू भाषा में मतदाता सूची उपलब्ध कराने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चुनाव आयोग के निर्देशों के तहत राजधानी की मध्य विधानसभा व पश्चिमी विधानसभा में हिंदी के साथ-साथ उर्दू भाषा में भी मतदाता सूची उपलब्ध रहेगी. जिससे उर्दू भाषा में भी लोग अपने नाम को सूची में देख सकेंगे.
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशों के तहत राजधानी लखनऊ की मध्य और पश्चिम विधानसभा में उर्दू भाषी मतदाताओं की सुविधा के लिए उर्दू भाषा में भी मतदाता सूची उपलब्ध कराई जाएगी.