लखनऊ :अगर आप 18 वर्ष के हो गए हैं और वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़ना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. सिर्फ नाम जुड़वाना ही नहीं यदि वोटर लिस्ट में कोई सुधार करना चाहते हैं तो भी आपको मौका मिलने जा रहा है. 27 अक्टूबर से मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान शुरू किया जा रहा है. इस अभियान में आप आसानी से मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं या फिर कोई सुधार करा सकते हैं.
ऑफलाइन वोटर कार्ड बनवाने के लिए करना होगा यह काम :यदि आप ग्रामीण या शहरी क्षेत्र में रहते हैं तो आप संबंधित क्षेत्र में नियुक्त किए गए बीएलओ से मिलकर मतदाता सूची में नाम जोड़वा सकते हैं. इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना पड़ेगा. बीएलओ इस फॉर्म को भरकर जिला निर्वाचन कार्यालय में सबमिट करेगा. जिसके बाद आपका नाम वोटर लिस्ट में बढ़ जाएगा. ऐसे ही कि अगर आप मतदाता सूची में कोई सुधार करना चाहते हैं तो उसके लिए भी बीएलओ फॉर्म भर के आपकी वोटर लिस्ट में सुधार करा सकता है. इसी के साथ संबंधित तहसील में फॉर्म भरकर व दस्तावेज सबमिट कर अपना नाम वोटर लिस्ट में बढ़ावा सकते हैं. आपके पास एक विकल्प जिला निर्वाचन कार्यालय में जाकर नाम बढ़ाने का भी है. आप सीधे जिला निर्वाचन कार्यालय में जाकर आवेदन कर सकते हैं. जिसके बाद आपका नाम दस्तावेज के आधार पर लिस्ट में बढ़ाया जाएगा. नाम बढ़ाने के साथ-साथ आप जिला निर्वाचन कार्यालय में वोटर कार्ड के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.