उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव 2021:  फाइनल वोटर लिस्ट जारी, 12 करोड़ से अधिक मतदाता चुनेंगे गांव की सरकार

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के बाद फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी गई है. 12 करोड़ 27 लाख 99 हजार मतदाता गांव की सरकार चुनेंगे.

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव.
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव.

By

Published : Jan 22, 2021, 9:38 PM IST

Updated : Jan 22, 2021, 9:48 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के बाद फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी गई है. 71 जिलों में हुए मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत आज सभी जिलों में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया. राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए 12 करोड़ 27 लाख 99 हजार 686 मतदाता बने हैं. यह मतदाता प्रदेश के 71 जिलों में हुए मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत बनाए गए हैं.

गांव की सरकार चुनेंगे मतदाता
यह मतदाता प्रदेश में पंचायत चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और गांव की सरकार चुनेंगे. वर्ष 2015 में हुए मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत 11 करोड़ 74 लाख मतदाताओं की संख्या थी, जो इस बार बढ़कर 12 करोड़ 27 लाख 99 हजार 686 हो गई है. करीब 52 लाख नए मतदाता पिछले चुनाव की तुलना में इस बार बढ़े हैं.

चार जिलों में बाद में चलेगा अभियान
हालांकि उत्तर प्रदेश के 4 जिलों में अभी मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान नहीं शुरू किया गया था. इन 4 जिलों में बाद में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चलाया जाएगा. इन जिलों में गोंडा, मुरादाबाद, संभल और गौतमबुद्ध नगर शामिल हैं परिसीमन के चलते यहां पर मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान नहीं शुरू कराया जा सका था.

प्रदेश भर में चला था मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान
राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में पंचायत चुनाव से पहले मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत नए मतदाताओं को जोड़ने व गांव छोड़ कर बाहर जाने वाले लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाने को लेकर बड़े स्तर पर अभियान चलाया गया. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन आज प्रदेश के 71 जिलों में किया गया.

इस आयु वर्ग के इतने मतदाता
मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत प्रदेश भर में 12 करोड़ 27 लाख 99 हजार 686 मतदाता सूची में शामिल हैं. इनमें युवा वोटरों की संख्या, जिनकी आयु वर्ग 18 से 21 वर्ष है, उनमें महिला मतदाताओं में 31 लाख 60 हजार 683 है. तो वहीं पुरुष युवा मतदाताओं में 35 लाख 53 हजार 49 शामिल हैं. इसी प्रकार 22 से 35 आयु वर्ग के पुरुष मतदाताओं की संख्या प्रदेश में 2 करोड़ 64 लाख 11 हजार 494 है. जबकि इसी आयु वर्ग में महिला मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 24 लाख 62 हजार 616 है. इसी प्रकार 36 से 60 आयु वर्ग के पुरुष मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 79 लाख 16 हजार 850 है जबकि इसी आयु वर्ग में महिला मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 46 लाख 89 हजार 741 है. इस सूची में 60 वर्ष से अधिक पुरुष मतदाताओं की संख्या 70 लाख 86 हजार 453 है. 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिला मतदाताओं की संख्या 73 लाख 18 हजार 800 है.

2 करोड़ दस लाख नए मतदाता
प्रदेश भर में मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत कुल 2 करोड़ 10 लाख 40 हजार 979 मतदाताओं के नए जोड़े गए तो 39 लाख 36 हजार 27 मतदाताओं के नाम में संशोधन हुआ है. जबकि एक करोड़ 8 लाख 74 हजार 562 लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं. गाजियाबाद जिले की ग्राम पंचायत डासना देहात में सबसे अधिक मतदाताओं की संख्या 38 हजार 77 है.

Last Updated : Jan 22, 2021, 9:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details