उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वक्फ बोर्ड चुनाव: बीजेपी की राह मुश्किल, सपा और बसपा के होंगे सदस्य - sunni central waqf board chunav

उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड में सात मार्च को चुनाव होना है. वक्फ बोर्ड ने इसके लिए निर्वाचन नामावली जारी कर दी है, जिसमें फिलहाल 7 सांसद, 31 विधायक, 2 बार काउंसिल के सदस्य और 592 मुतावल्लियों के नाम शामिल हैं. वोटर लिस्ट में शामिल सात सांसदों में बीजेपी के एक राज्यसभा सांसद जफर इस्लाम का नाम शामिल है.

उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड में का चुनाव
उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड में का चुनाव

By

Published : Feb 28, 2021, 5:31 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड में सात मार्च को चुनाव होना है. वक्फ बोर्ड ने इसके लिए निर्वाचन नामावली जारी कर दी है, जिसमें फिलहाल 7 सांसद, 31 विधायक, 2 बार काउंसिल के सदस्य और 592 मुतावल्लियों के नाम शामिल हैं. वोटर लिस्ट में शामिल सात सांसदों में बीजेपी के एक राज्यसभा सांसद जफर इस्लाम का नाम शामिल है. बाकी सपा और बसपा के तीन-तीन सांसद हैं. 31 विधायकों में भी सपा, बसपा और कांग्रेस के ही विधानसभा सदस्य और विधान परिषद सदस्य हैं. ऐसे में सांसद और विधायक कोटे के दो-दो पदों पर सपा और बसपा के ही लोगों का चयन तय है.

जानिए वोटर लिस्ट में शामिल माननीयों के नाम
सुन्नी वक्फ बोर्ड में 11 सदस्य होते हैं, जिसमें 8 सदस्य चुनकर और 3 सदस्य राज्य सरकार नामित कर भेजती है. 8 सदस्यों में दो सांसद, दो विधायक, दो राज्य बार काउंसिल सदस्य और दो मुतावल्ली होते हैं. फिर यह 11 सदस्य चेयरमैन का चयन करते हैं. वक्फ एक्ट के तहत सुन्नी वक्फ बोर्ड में सांसद कोटे के दो पदों पर सुन्नी मुस्लिम संसद सदस्य का चयन होता है. मौजूदा वक्त में 6 लोकसभा सुन्नी मुस्लिम सांसद और एक राज्यसभा सुन्नी मुस्लिम सांसद हैं. सांसदों में मऊ से बसपा के अफजाल अंसारी, सहारनपुर से बसपा के सांसद हाजी फजलुर्रहमान, अमरोहा से बसपा के सांसद कुंवर दानिश अली, समाजवादी पार्टी के सम्भल से शफीकुर्रहमान बर्क, मुरादाबाद से सपा सांसद एसटी हसन, रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान शामिल हैं. वहीं हाल ही में राज्यसभा भेजे गए बीजेपी के सुन्नी मुस्लिम राज्यसभा सदस्य जफर इस्लाम शामिल हैं.

प्रदेश में 31 मुस्लिम विधायक हैं. इनमें 24 विधानसभा सदस्य व सात विधान परिषद सदस्य हैं. इनमें मुख्तार अंसारी, अबरार अहमद, असलम अली, आलम बदी, इकबाल महमूद, हाजी इकराम कुरैशी, हाजी इरफान सोलंकी, तस्लीम अहमद, नफीस अहमद, नवाब जान, नसीर अहमद खां, नाहिद हसन, मसूद अख्तर, महबूब अली, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद फहीम, यासर शाह, रफीक अंसारी, शाह आलम गुड्डू जमाली, सोहेल अख्तर अंसारी, नईमुल हसन, डॉ. तजीन फातिमा, मोहम्मद मुज्तबा सिद्दीकी, मोहम्मद असलम राईनी, अहमद हसन, परवेज अली, मिसबाहुद्दीन, मोहम्मद इमलाक खां, महफूज उर रहमान, जाहिर हसन (वसीम बरेलवी) व महमूद अली हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details