उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिया वक्फ बोर्ड चुनाव की वोटर लिस्ट जारी, वसीम रिजवी का नाम शामिल - वसीम रिजवी

उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. शासन ने शनिवार शाम शिया वक्फ बोर्ड के मतदाताओं की सूची जारी कर दी है. हालांकि इस लिस्ट में राज्य बार काउंसिल कोटे से आने वाले 2 सदस्यों का नाम अभी शामिल नहीं है. इस लिस्ट में पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी का नाम भी शामिल है.

शिया वक्फ बोर्ड
शिया वक्फ बोर्ड

By

Published : Apr 10, 2021, 7:28 PM IST

Updated : Apr 10, 2021, 8:29 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. शासन ने शनिवार शाम शिया वक्फ बोर्ड चुनाव में मतदान करने वाले मतदाताओं की सूची जारी कर दी है. इसमें 3 पूर्व शिया मुस्लिम सांसद, 2 मौजूदा शिया मुस्लिम विधान परिषद् सदस्य के साथ 38 मुतावल्लियों के नाम शामिल हैं. हालांकि इस लिस्ट में राज्य बार काउंसिल कोटे से आने वाले 2 सदस्यों का नाम अभी शामिल नहीं है. इस लिस्ट में पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी का नाम भी शामिल है.

शिया वक्फ बोर्ड में 2 पदों पर होगा चुनाव
वक्फ एक्ट के तहत 11 सदस्यीय शिया वक्फ बोर्ड में 2 शिया मुस्लिम संसद सदस्य, 2 शिया मुस्लिम विधान मंडल सदस्य, 2 राज्य बार काउंसिल सदस्य और 2 मुतावल्ली चुनकर आते हैं. यह सभी मेम्बर पूर्व या मौजूदा सदस्य हो सकते हैं. वहीं मौजूदा समय में कोई शिया मुस्लिम संसद सदस्य नहीं है. ऐसे में 3 पूर्व संसद सदस्यों का नाम सूची में शामिल है. इनमें भूतपूर्व संसद सदस्य बेगम नूरबानो, भूतपूर्व संसद सदस्य सय्यद सिब्ते रज़ी, भूतपूर्व संसद सदस्य अख़्तर हुसैन रिज़वी हैं. सदस्य बनने के लिए कम से कम एक प्रस्तावक की जरूरत होगी.

वहीं विधान मंडल सदस्य में दो नाम शामिल हैं. इनमें बीजेपी MLC मोहसिन रजा और बीजेपी MLC बुक्कल नवाब का नाम शामिल है. इसके अलावा दो मुतावल्ली पदों के लिए 38 मुतावल्लियों के नाम शामिल हैं, जिनके बीच चुनाव होगा और दो पदों पर 38 में से कोई 2 मुतावल्ली चुनकर आएंगे. बार कांउसिल सदस्य नहीं होने के चलते कोई 2 शिया मुस्लिम अधिवक्ताओं को सरकार नामित करेगी.

20 अप्रैल को होगा चुनाव
शिया वक्फ बोर्ड में मुतावल्ली कोटे के दो पदों के लिए 38 मुतावल्लियों के बीच चुनाव होगा, जिसके बाद राज्य सरकार पांच सदस्यों को नामित करेगी. इनमें एक इस्लामिक स्कॉलर, एक सामाजिक कार्यकर्ता, एक सरकारी अधिकारी होगा. वहीं दो शिया समुदाय के वकीलों को भी सरकार नामित कर सदस्य बनाएगी. नामित और निर्वाचित सदस्य अपने बीच से एक चेयरमैन का चयन करेंगे. हालांकि एमएलसी पद से आने वाले मोहसिन रजा सरकार में राज्यमंत्री होने के चलते यह चुनाव नहीं लड़ सकते. चेयरमैन का चयन 20 अप्रैल के सदस्य पद के चुनाव के बाद सचिवालय में कराया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः-वसीम रिजवी मुसलमान नहीं, नहीं लड़ सकते शिया वक्फ बोर्ड का चुनाव: कल्बे जवाद

चुनाव अधिकारी को हुआ कोरोना
शिया वक्फ बोर्ड चुनाव के लिए सरकार द्वारा बनाये गए चुनाव अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. वह घर पर ही क्वॉरेंटाइन हैं. शिवाकांत द्विवेदी मौजूदा समय में विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण के पद पर तैनात हैं. चुनाव अधिकारी के कोरोना संक्रमित होने के चलते जल्द किसी दूसरे अधिकारी को चुनाव कराने की जिम्मेदारी दी जाएगी.

Last Updated : Apr 10, 2021, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details