लखनऊः उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. शासन ने शनिवार शाम शिया वक्फ बोर्ड चुनाव में मतदान करने वाले मतदाताओं की सूची जारी कर दी है. इसमें 3 पूर्व शिया मुस्लिम सांसद, 2 मौजूदा शिया मुस्लिम विधान परिषद् सदस्य के साथ 38 मुतावल्लियों के नाम शामिल हैं. हालांकि इस लिस्ट में राज्य बार काउंसिल कोटे से आने वाले 2 सदस्यों का नाम अभी शामिल नहीं है. इस लिस्ट में पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी का नाम भी शामिल है.
शिया वक्फ बोर्ड में 2 पदों पर होगा चुनाव
वक्फ एक्ट के तहत 11 सदस्यीय शिया वक्फ बोर्ड में 2 शिया मुस्लिम संसद सदस्य, 2 शिया मुस्लिम विधान मंडल सदस्य, 2 राज्य बार काउंसिल सदस्य और 2 मुतावल्ली चुनकर आते हैं. यह सभी मेम्बर पूर्व या मौजूदा सदस्य हो सकते हैं. वहीं मौजूदा समय में कोई शिया मुस्लिम संसद सदस्य नहीं है. ऐसे में 3 पूर्व संसद सदस्यों का नाम सूची में शामिल है. इनमें भूतपूर्व संसद सदस्य बेगम नूरबानो, भूतपूर्व संसद सदस्य सय्यद सिब्ते रज़ी, भूतपूर्व संसद सदस्य अख़्तर हुसैन रिज़वी हैं. सदस्य बनने के लिए कम से कम एक प्रस्तावक की जरूरत होगी.
वहीं विधान मंडल सदस्य में दो नाम शामिल हैं. इनमें बीजेपी MLC मोहसिन रजा और बीजेपी MLC बुक्कल नवाब का नाम शामिल है. इसके अलावा दो मुतावल्ली पदों के लिए 38 मुतावल्लियों के नाम शामिल हैं, जिनके बीच चुनाव होगा और दो पदों पर 38 में से कोई 2 मुतावल्ली चुनकर आएंगे. बार कांउसिल सदस्य नहीं होने के चलते कोई 2 शिया मुस्लिम अधिवक्ताओं को सरकार नामित करेगी.