उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में मतदाता जागरूकता अभियान, देश को मजबूत करने के लिए की वोट देने की अपील - election commission of India

लखनऊ के 1090 चौराहे पर चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान. जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता प्लान से संबंधित वीडियो भी किया लॉन्च. जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा, मतदान करना है सही मायने में देशभक्ति.

लखनऊ में मतदाता जागरूकता अभियान
लखनऊ में मतदाता जागरूकता अभियान

By

Published : Dec 28, 2021, 7:51 AM IST

लखनऊःउत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सरगर्मी जारी है. इसी बीच राजधानी में सोमवार को 1090 चौराहे पर मतदाता जागरूकता के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मतदाता जागरूकता अभियान में जनपद की थीम डेमोक्रेसी ट्री (Democracy Tree) थी. इसका अनावरण जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने फीता काटकर व गुब्बारे उड़ाकर किया. साथ ही मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता प्लान से संबंधित वीडियो भी लॉन्च किया गया.

इस अवसर पर बहार संगीत ग्रुप के प्रभात दीक्षित की टीम ने मतदाता जागरूकता पर गीत गाकर उपस्थित जनमानस को मतदान के लिए प्रेरित किया. जनपद की आइकन स्क्वाड्रन लीडर (squadron leader) तूलिका रानी ने अपने अनुभव साझा किए. साथ ही देश को मजबूत बनाने के लिए मतदान की उपयोगिता और अनिवार्यता बताई.

लखनऊ में मतदाता जागरूकता अभियान

यह भी पढ़ें- बायो-बबल में होगा आईआईटी कानपुर का दीक्षांत समारोह, पीएम मोदी होंगे मुख्य अतिथि


कार्यक्रम में निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित क्विज कांटेस्ट किया गया. सही जवाब देने वालों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने एसवीइइपी की थीम से संबंधित टीशर्ट, कैप और जैकेट को पुरस्कार के रूप में वितरित किया. कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने जनपदवासियों को मतदान करने के लिए जागरूक किया.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हर एक व्यक्ति जिसकी आयु एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है वह योग्य मतदाता है. चुनाव वाले दिन वह अपने मताधिकार का प्रयोग करे. उन्होंने कहा कि राष्ट्र के प्रति व इस लोकतंत्र के प्रति हर मतदाता का यह कर्तव्य है कि हम अपने मताधिकार का प्रयोग करें.

उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में हम सभी मतदाताओं को सुविधा देते हैं. सभी मतदान केंद्रों में एशियोर्ड फैसिलिटी जैसे बैठने की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था व शेड आदि की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाता है. लोगों के बीच में जाकर यह प्रोग्राम किया जा रहा है कि सभी मतदाता जागरूक हों और मतदान वाले दिन सभी मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करें.

कार्यक्रम समापन के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित जनसमुदाय को बताया कि आगे भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित कर जनपद के मतदाताओं को प्रेरित और जागरूक किया जाएगा. जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यदि आप सही मायने में देशभक्त हैं तो मतदान अवश्य करें.

राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई. इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी पांडे, परियोजना निदेशक राजेश त्रिपाठी, एसवीइइपी के सहायक नोडल अधिकारी अखिलेन्द्र दुबे तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details