लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान के बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर सभी से मतदान करने का अपील की. इस दौरान उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- 'उत्तर प्रदेश के मेरे बहनों-भाइयों इन चुनावों में आप पर एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. आपको प्रदेश को एक नई राजनीति के रास्ते पर ले जाना है. आपको प्रदेश के आने वाले कल को संवारना है. इस बार आपके मुद्दों को समझने और सुलझाने वाली सरकार चुनिए. वोट जरूर करिए.'
प्रदेश के आने वाले कल को संवारने के लिए करें मतदान: प्रियंका - यूपी विधानसभा चुनाव
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर सभी से मतदान करने का अपील की. इस दौरान उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- 'उत्तर प्रदेश के मेरे बहनों-भाइयों इन चुनावों में आप पर एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. आपको प्रदेश को एक नई राजनीति के रास्ते पर ले जाना है. आपको प्रदेश के आने वाले कल को संवारना है. इस बार आपके मुद्दों को समझने और सुलझाने वाली सरकार चुनिए. वोट जरूर करिए.'
priyanka gandhi tweets lucknow latest news etv bharat up news UP Assembly Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 UP Election 2022 Prediction UP Election Results 2022 UP Assembly Elections 2022 UP Election 2022 कल को संवारने के लिए करें मतदान Vote for the future Priyanka Gandhi state यूपी विधानसभा चुनाव प्रियंका गांधी वाड्रा
वहीं, पंजाब की जनता से वोट की अपील करते हुए प्रियंका ने कहा कि पंजाब के बहनों-भाइयों स्थिरता और विकास एक-दूसरे के पूरक हैं. शांति, सुरक्षा एवं संपन्नता के लिए दिया गया एक-एक वोट नई सोच के साथ पंजाब की बेहतरी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. पंजाब के लिए, पंजाबियत के सम्मान के लिए भारी संख्या में मतदान करें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप