उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वरिष्ठ IPS कमल सक्सेना का वीआरएस मंजूर, अपर मुख्य सचिव गृह ने की पुष्टि - लखनऊ समाचार

वरिष्ठ आईपीएस कमल सक्सेना (Senior IPS Kamal Saxena) का वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति) यूपी सरकार ने मंजूर कर लिया है. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी (Additional Chief Secretary Home Avnish Awasthi) ने इसकी पुष्टि की है.

वरिष्ठ IPS कमल सक्सेना
वरिष्ठ IPS कमल सक्सेना

By

Published : Jul 26, 2021, 10:57 PM IST

लखनऊ:वरिष्ठ आईपीएस कमल सक्सेना का वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति) यूपी सरकार ने मंजूर कर लिया है. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी (Additional Chief Secretary Home Avnish Awasthi) ने इसकी पुष्टि की है. कमल सक्सेना का वीआरएस सोमवार की शाम से प्रभावी हो गया है. इसका आदेश जारी कर केंद्र सरकार को जानकारी भेज दी गई है. कमल सक्सेना का रिटायरमेंट अगले सालथा. कमल सक्सेना डीजी पॉवर कॉरपोरेशन थे.

नियमानुसार 50 साल से ऊपर के आईएएस अधिकारियों को प्रदेश सरकार अपने स्तर पर वीआरएस मंजूर कर सकती है. उसे केंद्र सरकार को केवल सूचना देनी होती है, लेकिन 50 साल से कम आयु के आईएएस अफसरों का वीआरएस केंद्र सरकार ही मंजूर करती है. यूपी कैडर 1988 बैच के IPS कमल सक्सेना डीजी पावर कॉरपोरेशन उत्तर प्रदेश, एडीजी सतर्कता, एसएसपी/डीआईजी लखनऊ समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रहे. डीजी पावर कॉरपोरेशन के पद से सोमवार को उनको मुक्त कर दिया गया है, लेकिन अभी उनके पदों का कार्यभार किसी को नहीं दिया गया है.


शासन ने फरवरी 2020 में वर्ष 1988, 1989 व 1990 बैच के पांच आईपीएस अफसरों को एडीजी से डीजी पद पर प्रोन्नत किया था. इसमें IPS कमल सक्सेना भी शामिल थे. इन्हें ADG पावर कॉरपोरेशन से DG पावर कॉरपोरेशन बनाया गया था. खास बात यह है कि कमल सक्सेना का अगले साल ही रिटायरमेंट था. रिटायरमेंट से पहले ही उन्होंने वीआरएस ले लिया.

पढ़ें-कारगिल विजय दिवसः धरने पर बैठा शहीद का परिवार, 18 साल से मिला सिर्फ आश्वासन

ABOUT THE AUTHOR

...view details