लखनऊ: नदी संरक्षण एवं स्वच्छता को लेकर अभी तक के सरकारी प्रयास कुछ खास नहीं बदलाव नहीं ला सके हैं. शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों का गंदा पानी गोमती नदी में बदस्तूर गिर रहा है. नदियों के प्रदूषण को समाप्त करने का दावा कोरा ही रह गया. मगर कुछ स्वयंसेवी संगठनों ने नदियों के घाटों और सड़कों की सफाई का अभियान चलाया है. स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना लखनऊ ने 127वें रविवार को गोमती नदी में स्वच्छता का अभियान चलाया. सीएम से गोमती में गिरने वाले गंदे नालों को बंद करने की जोरदार मांग भी की गई है.
5 क्विंटल से अधिक कूड़ा सिल्ट, कचरा निकाला
नदियों की साफ-सफाई तथा जल को संरक्षित करने को लेकर भले ही शासन और प्रशासन के स्तर पर कोई खास पहल नहीं की जा रही है, लेकिन स्वच्छता मिशन को लेकर कुछ संस्थाएं जागरूकता का दीपक जलाए हुए. इनमें से एक स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना है, जिसने अपने अभियान के तहत रविवार को 5 क्विंटल से अधिक कूड़ा सिल्ट, कचरा निकाला.