नयी दिल्ली: बिहार से बीजेपी के राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सह प्रभारी विवेक ठाकुर ने कहा कि यूपी में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्या के बीजेपी छोड़ने से चुनाव में पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा. उनका क्षेत्र में परफॉर्मेंस अच्छा नहीं था. परिवार के लोगों के लिए टिकट चाह रहे थे, जबकि उनकी बेटी को बीजेपी ने सांसद बनाया. पिछले विधानसभा चुनाव में उनके बेटे को भी टिकट दिया था, जो बुरी तरह हारे थे.
यूपी विस चुनाव सह प्रभारी बोले- मंत्रियों और विधायकों के इस्तीफे से कोई फर्क नहीं पड़ेगा - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
बिहार से बीजेपी के राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सह प्रभारी विवेक ठाकुर ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्या, दारा सिंह सहित अन्य विधायकों के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें-सरकार बनाएं दलित, पिछड़े और मलाई खाएं अगड़े, यह नहीं चलेगाः स्वामी प्रसाद मौर्य
विवेक ठाकुर ने कहा कि अखिलेश यादव कितना भी बड़ा महा गठबंधन बना लें, कितने दलों से भी गठबंधन कर लें. बीजेपी को नहीं हरा पाएंगे बीजेपी. अपने सहयोगी दलों जैसे अपना दल एवं निषाद पार्टी के साथ मिलकर मजबूती से चुनाव लड़ेगी और यूपी एनडीए में जल्द सीटों का बंटवारा हो जाएगा. सहयोगियों को उचित सम्मान दिया जाएगा.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. 10 फरवरी को पहले चरण के लिए वोटिंग होगी. 10 मार्च को नतीजे आएंगे. चुनाव से पहले ही बीजेपी से अब तक तीन मंत्री और कई विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव राष्ट्रीय लोक दल, ओमप्रकाश राजभर समेत कई दलों के साथ एक बड़ा महागठबंधन भी बना चुके हैं.