आजमगढ़ की संस्कृति को देखना है तो पधारें लखनऊ
राजधानी लखनऊ में शुक्रवार से आजमगढ़ महोत्सव की शुरुआत हो गई है. इस बार पर्यटन भवन में लगने वाले आजमगढ़ महोत्सव में 20 स्टालों के जरिए जिले की छाप दिखाई जाएगी. इसमें आजमगढ़ के इतिहास और महत्व के बारे में भी बताया जाएगा.
आजमगढ़ महोत्सव की शुरुआत हो गई है.
लखनऊ: जिले में शुक्रवार से आजमगढ़ महोत्सव शुरू हो रहा है. इस महोत्सव में आजमगढ़ की हस्तशिल्प कला और हथकरघा के उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा. यह जानकारी इंडियन ट्रस्ट फॉर रूरल हेरिटेज एंड डेवलपमेंट के उपाध्यक्ष योगेंद्र नारायण ने दी है.
इंडियन ट्रस्ट फॉर रूरल हेरिटेज एंड डेवलपमेंट के उपाध्यक्ष योगेंद्र नारायण ने बताया कि प्रदेश के पर्यटन विभाग और इंडियन ट्रस्ट फॉर रूरल हेरिटेज एंड डेवलपमेंट की अगुवाई में यह महोत्सव आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यह महोत्सव 15 जनवरी तक चलेगा.
इसे भी पढ़ें-प्रियंका कोटा नहीं गईं, यूपी में कर रही हैं सस्ती और खोखली राजनीतिः हरिश्चंद्र श्रीवास्तव
फिल्म निर्माता मुजफ्फर अली करेंगे शुरुआत
उपाध्यक्ष योगेंद्र नारायण ने जानकारी दी कि महोत्सव की शुरुआत फिल्म निर्माता मुजफ्फर अली करेंगे. वहीं समापन शास्त्रीय संगीत संध्या से होंगे, जिसमें हरिहरपुर घराने के कलाकारों के बाद लोक गायिका मालिनी अवस्थी का गायन होगा. साथ ही योगेंद्र नारायण ने जानकारी दी कि महोत्सव में 20 से ज्यादा स्टॉल लगेंगे. इन स्टालों में हरिहरपुर के संगीत परंपरा, निजामाबाद की काली मिट्टी के बर्तनों के साथ-साथ मुबारकपुर के हथकरघा उद्योग की झलक दिखेगी.