लखनऊ:प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच सभी पाबंदियां हटा ली हैं. सीएम ने रविवार को लगने वाले लॉकडाउन को भी खत्म कर दिया है. इसी के साथ जिला प्रशासन भी सभी पुराने कार्यों को शुरू करने जा रहा है.
वर्चुअल तहसील दिवस की होगी शुरुआत
कोरोना काल के दौरान लखनऊ के जिला प्रशासन ने सभी कार्यों पर ब्रेक लगा दिया था. तहसील दिवस, संपूर्ण समाधान दिवस पर भी पूरी तरीके से पाबंदी लगी थी, लेकिन अब अनलॉक-4 में सभी पाबंदियों को हटाने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसके साथ ही जिला प्रशासन अब वर्चुअल तहसील दिवस की शुरुआत करने जा रहा है.
जिलाधिकारियों को मिले निर्देश
जिला प्रशासन अब कैमरा और स्क्रीन की मदद से वर्चुअल तहसील दिवस की व्यवस्था शुरू करने जा रहा है. जानकारी के मुताबिक सीएम कार्यालय से सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है. बता दें कि लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कुछ समय पहले वर्चुअल जनसुनवाई शुरू की थी.
जल्द घोषित होगी समय-सारिणी