लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय में बुधवार को अपर मण्डल रेल प्रबन्धक परिचालन शिशिर सोमवंशी की अध्यक्षता में 41वीं वर्चुअल पेंशन अदालत का आयोजन किया गया. इस पेंशन अदालत में कुल 23 भूतपूर्व कर्मचारियों/आश्रितों के प्रतिवेदन प्राप्त हुए.
पेंशनरों को दी गई राहत
पूर्वोत्तर रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि चार भूतपूर्व कर्मचारियों/आश्रितों के पक्ष में पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) जारी किए गए हैं. संबंधित बैंक को सही भुगतान करने के लिए निर्देशित किया गया. तीन मामलों में कर्मचारी/आश्रितों के पक्ष में चिकित्सा भत्ता स्वीकृत किया गया. शेष दो आवेदन पेंशनरी लाभ से संबंधित नहीं थे. फिर भी उनकी समीक्षा के लिए संबंधित अनुभाग को भेजे गए. एक दावा मान्य नहीं पाया गया. शेष मामलों में कार्यवाही की जा रही है, जो 15 दिन में निस्तारित कर दी जाएगी.
एडीआरएम सोमवंशी ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे का लखनऊ मण्डल अपने सेवारत व सेवानिवृत्त कर्मचारियों के कल्याण के प्रति जागरूक है. सेवानिवृत्त होने वाले रेल कर्मियों को समय से भुगतान करने का प्रयास है. इस अवसर पर मण्डल वित्त प्रबंधक तौकीर अहमद, नरमू यूनियन के मण्डल मंत्री अजय कुमार वर्मा, एससीएसटी एसोसिएशन के मंडल मंत्री रामप्रकाश एवं बैंक व पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों के साथ-साथ पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल हुए.