उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'एक जनपद, एक उत्पाद' के ऑनलाइन मेले में AKTU ने साझा किए अपने विचार - लखनऊ में यूपी सरकार ने आयोजित किया वर्चुअल फेयर

लखनऊ में यूपी सरकार ने 'एक जनपद, एक उत्पाद' को बढ़ावा देने के लिए वर्चुअल फेयर आयोजित किया गया. डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में स्टार्टअप एवं इनोवेशन के लिए संचालित योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया गया है.

lucknow news
इस माध्यम से इनोवेशन और स्टार्टअप को गति देने की योजना है.

By

Published : Oct 21, 2020, 2:10 AM IST

लखनऊ:सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन और फिक्की द्वारा ओडीओपी वर्चुअल फेयर आयोजित किया गया है. कार्यक्रम में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय को इंडस्ट्री एकेडमिया कनेक्ट विषय पर विचार रखने को आमंत्रित किया गया था. इसमें विश्वविद्यालय की तरफ से सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज के निदेशक प्रोफेसर मनीष गौड़ ने प्रस्तुतीकरण दिया. उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा ओडीओपी में किए गए कार्यों का उल्लेख किया.

इनोवेशन और स्टार्टअप को गति देने की योजना
विश्वविद्यालय द्वारा स्टार्टअप एवं इनोवेशन के लिए संचालित योजनाओं के बारे में वर्चुअल फेयर को अवगत कराया गया. प्रोफेसर मनीष गौड़ ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में सेक्शन 8 कंपनी के निर्माण में इनोवेशन और स्टार्टअप को गति देने की योजना पर कार्य हो रहा है. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज और यूपीआईडी नोएडा में मैन्युफैक्चरिंग और डिजाइन की आधुनिक प्रयोगशालाएं हैं.

उत्कृष्ट कार्यों से ही आत्मनिर्भर भारत अभियान को मूर्त रूप मिलेगा
प्रोफेसर मनीष गौड़ ने बताया कि कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन के दौरान विश्वविद्यालय द्वारा पहुंचे जनोपयोगी उपकरण तैयार किए गए हैं. ओडीओपी के लिए संस्थानों की मैपिंग का कार्य हो चुका है. जल्द ही प्रदेश के एमएसएमई विभाग के साथ मिलकर कार्य शुरू किया जाएगा. प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित किया जा रहा वर्चुअल फेयर सराहनीय कदम है. ऐसे में उत्कृष्ट कार्यों से ही आत्मनिर्भर भारत अभियान को मूर्त रूप मिल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details