लखनऊः योगी सरकार अपने खिलाफ उठने वाली आवाजों को सत्ता का दुरुपयोग कर डराना-धमकाना चाहती है. यह बात गुरुवार को राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रभारी संगठन वीरेंद्र चौधरी ने कही. उन्होंने कहा कि योगी सरकार कांग्रेस नेताओं सहित सरकार के खिलाफ मुखर होकर बोलने वाले लोगों पर फर्जी मुकदमे लगा रही है.
योगी सरकार कांग्रेस नेताओं को व्यक्तिगत निशाना बना रही है : वीरेंद्र चौधरी - योगी सरकार कांग्रेस नेताओं को निशाना बना रही
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रभारी संगठन वीरेंद्र चौधरी ने प्रेसवार्ता में बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के खिलाफ उठने वाली आवाजों को योगी सरकार निशाना बना रही है.
'गर्त में पहुंच चुकी है प्रदेश में कानून-व्यवस्था '
वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कांग्रेस कार्यालय में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि पूरे प्रदेश में कानून-व्यवस्था गर्त में पहुंच चुकी है. आरोप लगाया कि संकल्प पत्र में वर्णित ला एंड आर्डर की बात घोषणापत्र तक सीमित रह गई. प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला है. योगी सरकार कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने में नाकाम है. प्रदेश में महिला और बच्चों के साथ अपराध बढ़ रहे हैं.
'उत्तर प्रदेश बन चुका है महिलाओं के साथ दरिंदगी का दस्तखत'
वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि योगी सरकार कांग्रेस नेताओं पर फर्जी मुकदमे लादकर उनको व्यक्तिगत निशाना बनाने पर लगी हुई है. उन्होंने कहा कि आज अपराध और महिलाओं के साथ दरिंदगी का दस्तखत बन चुका है उत्तर प्रदेश. कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ने कहा कि योगी के राज में सत्ता के खिलाफ अपनी बात रखने वाले कांग्रेसी नेताओं सहित सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार और मीडिया सरकार की दमनात्मक कार्रवाई झेल रहे हैं. समस्त लोकतांत्रिक मर्यादा और व्यवस्था को मौजूदा योगी सरकार तार-तार करने में लगी हुई है.
आवाज उठाने वालों को दमन का करना पड़ रहा है सामना
पूर्व विधायक व कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष सतीश अजमानी ने कहा कि आज समूचे विपक्ष सहित कांग्रेस, लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता समर्थक आवाजों को सरकारी दमन का सामना करना पड़ रहा है. यह सरकारी उत्पीड़न की सबसे ताजा कड़ी है. योगी सरकार शुरू से ही सच का साथ देने वालों को निशाने पर लेती आई है. साइबर सेल, प्रवर्तन निदेशालय और आयकर पुलिस एफआईआर के सहारे लोगों को डराने-धमकाने का काम हो रहा है.
महिला सुरक्षा के सभी दावे खोखले
उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा के सभी दावे खोखले हैं. योगी सरकार बहन, बेटियों, महिलाओं की सुरक्षा नहीं कर पा रही है. हाथरस मामले में स्वतंत्र जांचकर मामले को आगे लाने वालों के खिलाफ मुकदमे किए गए थे, लेकिन योगी सरकार यह भी जान ले कि उनका गुरुर हम सिपाहियों के हौसले तोड़ नहीं पाएगा.
TAGGED:
press conference of congress