उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lucknow News : तीन युवकों का असलहे के साथ वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस - वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

मंगलवार को तीन युवकों का असलहे के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Lucknow News) हुआ है. वायरल वीडियो लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ो

By

Published : Mar 14, 2023, 7:03 PM IST

Updated : Mar 14, 2023, 7:25 PM IST

वायरल वीडियो

लखनऊ :राजधानी में इन दिनों रील बनाने का बुखार युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है. राजधानी में तीन युवकों का असलहे के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो हैदर अली नाम के युवक द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, वीडियो लखनऊ थाना ठाकुरगंज अंतर्गत बताया जा रहा है. फिलहाल वायरल वीडियो की जानकारी लगते ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लग गई है.



सोशल मीडिया पर हर दिन अजीबो-गरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं. इंटरनेट पर आप ने लोगों के स्टंट वीडियो से लेकर बाइक रेस तक के कई वीडियो देखे होंगे. इन वीडियो को देखकर कई युवा ऐसा करने की कोशिश करते हैं, लेकिन इस तरह का स्टंट करना बेहद खतरनाक होता है. ऐसे स्टंट से कभी-कभी लोगों की जान भी चली जाती है. वर्तमान समय में लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. रील बनाकर लोग इंटरनेट पर खूब शेयर करते हैं. वायरल होने के चक्कर में ऐसे लोग दूसरों की भी जान जोखिम में डाल देते हैं. ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं, जिसमें तीन युवक हैं. जिसमें से एक का पास असलहा है, जिसका वीडियो वायरल हुआ है. यह आपको देखने में किसी फिल्म की शूटिंग से कम नहीं लगेगा, मगर यह वीडियो ठाकुरगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा का कहना है कि 'वीडियो वायरल होने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए से हुई है. वायरल वीडियो ठाकुरगंज का बताया जा रहा है, जिसमें एक युवक कुर्सी और दो लोगों में एक युवक असलहा लिए खड़ा हुआ है. वीडियो हैदर अली नाम के युवक द्वारा पोस्ट किया गया है. पता लगाया जा रहा है. पता चलते ही युवक जल्द सलाखों के पीछे होंगे.'

यह भी पढ़ें : Lucknow News : जलनिगम के अधिशासी अभियंता निलंबित, एडीएम नमामि गंगे को प्रतिकूल प्रविष्टि

Last Updated : Mar 14, 2023, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details