उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिविल अस्पताल में सफाई कर्मी काट रहे मरीज का टांका, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

राजधानी लखनऊ के सिविल अस्पताल में सफाई कर्मियों द्वारा मरीज का टांका काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अस्पताल के डायरेक्टर(Director) ने इस मामले पर सफाई दी है. इस मामले पर क्या कुछ कहा जिम्मेंदारों ने...जानने के लिए पूरी खबर पढ़िए.

सिविल अस्पतालसिविल अस्पताल में सफाई कर्मी काट रहे मरीज का टांका
सिविल अस्पतालसिविल अस्पताल में सफाई कर्मी काट रहे मरीज का टांका

By

Published : Aug 9, 2021, 4:21 AM IST

लखनऊ :यूपी सरकार भले ही स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए तमाम प्रयास कर रही हो, लेकिन इसके बावजूद स्वास्थ्य सेवाएं दम तोड़ती नजर आ रहीं है. दरअसल, यूपी की राजधानी के एक अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में डॉक्टर व नर्स की जगह सफाई कर्मचारी एक मरीज का टांका काटते हुए दिखाई दे रही है. वायरल वीडियो राजधानी के वीवीआइपी(VVIP) कहे जाने वाले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल का बताया जा रहा है.

सिविल अस्पताल में सफाई कर्मी काट रहे मरीज का टांका

मरीजों की जान खिलवाड़ करने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के कान खड़े हो गए हैं. हालांकि ईटीवी भारत(Etv-Bharat) इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. जब इस संबंध में सिविल अस्पताल के निदेशक(Director) डॉ. सुभाष चंद्र सुद्रियाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो के बारे में सूचना मिली है. मामला बेहद ही गंभीर है. 24 घंटे के अंदर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी, इस तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

इसे पढ़ें- यूपी में शादी अनुदान और पारिवारिक लाभ योजना के लाभार्थियों की होगी जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details