लखनऊ:मोहनलालगंज तहसील के एसडीएम सूर्यकांत त्रिपाठी द्वारा मारपीट का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एसडीएम नहर में डूबे बच्चे के परिजन से मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बीते दिन इंदिरा नहर में एक पिकअप वैन जा गिरी थी, जिसमें 6 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 1 बच्चा अभी भी लापता है.
हादसे के बाद वायरल हुआ वीडियो. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बुधवार देर रात ये लोग लौट रहे थे. दाईं तरफ मोड़ था, लेकिन ड्राइवर ने बाईं तरफ वाहन को मोड़ दिया था, जिससे वाहन नहर में जा गिरा. हादसे के बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर लोगों को बचाना शुरू कर दिया.
इसी दिन जब परिजन अपने बच्चों की तलाशी की मांग कर रहे थे और नहर का पानी कम कराने के लिए कह रहे थे, उस दौरान उनकी प्रशासनिक अधिकारियों से परिजनों की झड़प हो गई. इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एसडीएम सूर्यकांत और पुलिसकर्मी एक व्यक्ति को पीटते हुए दिख रहे हैं.
क्या है पूरा मामला:
- लखनऊ में नगराम के पास बारातियों से भरी पिकअप नहर में गिर पड़ी, इसमें 29 लोग सवार थे.
- हादसा गुरुवार सुबह हुआ जब बाराती शादी से वापस लौट रहे थे.
- घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य शुरू किया.
- पिकअप में महिलाएं और बच्चों समेत 29 लोग सवार थे, 22 लोगों को बचा लिया गया.
- लापता हुए सात बच्चों में से 6 के शव बरामद हो चुके हैं.
- घटनास्थल पर ऐंबुलेंस के साथ डॉक्टरों की टीम भी तैनात कर दी गई थी.