कानपुर:जनपद में हिंसा भड़काने वाले एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें, कि परेड में हुए बवाल का मुख्य आरोपी हयात जफर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. उसमें जफर हाशमी पूरी रंगबाजी के साथ शहर में हूटर लगी कार से घूमते नजर आ रहा है. इस वीडियो को लेकर पुलिस प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं.
एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी को पुलिस ने जेल भेज दिया है. लेकिन जफर हाशमी का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उसमें जफर एक हूटर लगी लग्जरी कार में अपने अन्य साथियों के घूमता दिख रहा है. इस वीडियो की चर्चाएं पूरे शहर में हो रही हैं.