लखनऊ : मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक व्यक्ति का आदिवासी समाज के युवक पर मूत्र त्याग करने का वीडियो तेजी से वायरल हुआ. इसके बाद मध्य प्रदेश सरकार पर विपक्षी दलों के नेताओं ने सवाल खड़े करने शुरू कर दिए. मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए संबंधित व्यक्ति पर एनएसए लगाने के आदेश दिए हैं. जो व्यक्ति एक आदिवासी समाज के युवक पर मूत्र त्याग कर रहा है वह बीजेपी के ही एक नेता का प्रतिनिधि बताया जा रहा है. इस घटना पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने घटना पर दुख और ऐतराज जताया है. उन्होंने शिवराज सिंह चौहान सरकार से एनएसए के अलावा संपत्ति जब्त करने और मकान ध्वस्त करने की मांग की है.
Watch : आदिवासी युवक पर मूत्र त्याग करने की घटना से मायावती नाराज, संपत्ति जब्त करने और घर ध्वस्त करने की मांग - आदिवासी युवक पर पेशाब
मध्य प्रदेश में आदिवासी समाज के युवक पर मूत्र त्याग करने के मामले में बसपा सुप्रीमो मायावती ने कड़ी नाराजगी जताई है. मायावती ने आरोपी पर एनएसए लगाने के साथ ही उसकी संपत्ति जब्त करने और घर पर बुलडोजर चलाने की मांग सरकार से की है. वहीं यह सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है. देश विदेश से लोग इस घटना के प्रति नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
Etv Bharat
Last Updated : Jul 5, 2023, 2:48 PM IST