लखनऊ : घूसखोरी का वीडियो वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश के एक पीसीएस अधिकारी को पद से हटा दिया गया है. इसके अलावा दो अन्य पीसीएस अधिकारियों के खिलाफ इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) ने जांच शुरू की गई है. इस संबंध में नियुक्ति विभाग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इन सारे घटनाक्रम के बीच में उत्तर प्रदेश में कई पीसीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. प्रदेश में करीब 80 से अधिक विशेष अधिकारियों का अगले आठ दिन में तबादला किया जाना है. जून समाप्त होने से पहले इन सभी विशेष अधिकारियों को उनकी नई पोस्टिंग दे दी जाएगी.
प्राविधिक शिक्षा परिषद के संयुक्त सचिव अनूप पटेल को उनके पद से हटा दिया गया है. कॉलेजों को एनओसी देने के मामले में रिश्वत लेने का ऑडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद में यह पूरा मामला विवादों में आ गया था. अनेक स्तर पर शासन में शिकायतें पहुंची थीं. जिसके बाद में यह कड़ी कार्रवाई की गई है. इसके अलावा कुछ अन्य पीसीएस अधिकारियों का भी तबादला किया गया है. पीसीएस निरंकार सिंह 2015 रामपुर एसडीएम को अपर नगर आयुक्त गोरखपुर बनाया गया. पीसीएस डॉ. अविनाश त्रिपाठी 2014 ओएसडी नोएडा अथाॅरिटी एडीएम बलरामपुर बनाए गए.