उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

LUCKNOW में ठेले वाले को दारोगा ने पीटा, अखिलेश का सवाल, क्या यही है भाजपा का अमृत काल - Tweet of SP supremo Akhilesh Yadav

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने लखनऊ में दारोगा द्वारा ठेले वाले को पीटने के वायरल वीडियो का हवाला देकर भाजपा को घेर लिया है. सपा सुप्रीमो ने भाजपा के अमृत काल और ईज़ ऑफ़ डूइंग बिजनेस पर सवाल उठाए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 25, 2023, 5:18 PM IST

LUCKNOW में ठेले वाले को दारोगा ने पीटा, अखिलेश का सवाल, क्या यही है भाजपा का अमृत काल.

लखनऊ : सोशल मीडिया में राजधानी की मित्र पुलिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक दारोगा फास्ट फूड लगाने वाले ठेला चालक की पिटाई करते हुए दिख रहा है. दावा किया जा रहा है कि वीडियो शुक्रवार देर रात गौतमपल्ली थाना क्षेत्र के 1090 चौराहे का है. थाना प्रभारी गौतम पल्ली सुधीर अवस्थी ने बताया कि वीडियो के आधार पर दारोगा की पहचान की जा रही है. पूरा प्रकरण साफ होने पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस वीडियो पर समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी ट्विटर पर पोस्ट करते हुए सरकार को घेरा है.

शनिवार को एक तरह योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे. वहीं इसी समय सोशल मीडिया में पुलिस द्वारा एक युवक को पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो राजधानी के गौतमपल्ली थानांतर्गत 1090 चौराहे का बताया जा रहा है. जिसमें एक दारोगा फास्ट फूड का ठेला लगाने वाले को पहले भगाते हुए फिर उसकी पिटाई करते हुए दिख रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो शुक्रवार देर रात का है, जिसे वहां बैठे किसी व्यक्ति ने बना कर वायरल कर दिया. पुलिस द्वारा ठेले वाले की पिटाई वाले वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए समाजवादी पार्टी सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लिखा है कि देखो उत्तर प्रदेश पुलिस का सरेआम अत्याचार सत्ताधारी जिसे कहते हैं ‘अमृत-काल’ क्या यही है उत्तर प्रदेश में ‘ईज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस’ का प्रमाण.'

गौतमपल्ली इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी ने बताया कि वायरल वीडियो को देखा जा रहा है. ठेले वाले की पिटाई करने वाले दारोगा की पहचान की जा रही है. यह चौराहा दो थानों गोमतीनगर और गौतमपल्ली के सीमा में आता है. ऐसे में दोनों थानों की पुलिस दारोगा की पहचान कर रही है. पहचान होने पर दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बता दें, जिस 1090 चौराहे का यह वीडियो बताया जा रहा है. वहीं चटोरी गली लगती है. जहां रोजाना सैकड़ों फास्ट फूड के ठेले लगते हैं.

यह भी पढ़ें : मायावती ने यूपी सरकार के 'यूपी खुशहाल' वाले दावे को बताया हवाहवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details