उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में वायरल इन्फेक्शन से लोग परेशान, नहीं मिल रहा सही इलाज - viral infection cases increased in lucknow

मौसम बदलने से इन दिनों अधिकतर लोग वायरल फीवर की समस्या से जूझ रहे हैं. ऐसे में मरीजों को सही तरह से इलाज नहीं मिलने के कारण दिक्कतें हो रही हैं. राजधानी में कोरोना के डर से लोग मेडिकल स्टोर से ही दवा लेकर वायरल फीवर का इलाज खुद ही कर रहे हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Apr 13, 2021, 4:51 PM IST

लखनऊ: कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. वहीं वायरल इन्फेक्शन से संबंधित मरीजों में भी कोरोना वायरस का डर बरकरार है. मौसम बदलने से इन दिनों अधिकतर लोग वायरल फीवर की समस्या से जूझ रहे हैं. ऐसे में मरीजों को सही तरह से इलाज नहीं मिलने के कारण दिक्कतें हो रही हैं.

मरीज निजी अस्पताल के डॉक्टर के साथ संपर्क करते हैं तो उन्हें सबसे पहले सिविल अस्पताल में कोविड-19 का टेस्ट करवाने के लिए कहा जाता है, लेकिन कोविड-19 के डर से मरीज सिविल अस्पताल नहीं जा रहे हैं. ऐसे में उनका इलाज ही नहीं हो रहा है. मरीज बुखार आदि की दवाई खुद ही मेडिकल स्टोर से लेकर काम चला रहे हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार कहा जा रहा है कि सर्दी, बुखार और जुकाम आदि होने पर कोरोना की जांच करवाएं.

सर्दी, जुकाम, बुखार होने पर तुरंत कराएं जांच
स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइंस के मुताबिक खांसी, बुखार, जुकाम होने पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करना चाहिए, लेकिन लोग कोरोना का टेस्ट कराने से घबराते हैं. इन दिनों वायरल बुखार चरम पर है. छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों तक को भी बुखार की समस्या आ रही है. किसी को एक सप्ताह तक अगर बुखार रहता है तो सभी उसे कोविड-19 का टेस्ट कराने की सलाह देते हैं.

इसे भी पढ़ें:-अखिलेश यादव ने कराया कोरोना टेस्ट, सीएम योगी पर साधा निशाना

ये हैं लक्षण
सिविल अस्पताल के डॉ. एस देव ने बताया कि वायरल से पीड़ित होने पर शरीर में कुछ खास तरह के लक्षण दिखते हैं. इन लक्षणों में गले में दर्द, खांसी, सिर दर्द, थकान, जोड़ों में दर्द के साथ ही उल्टी और दस्त होना, आंखों का लाल होना और माथे का बहुत तेज गर्म होना शामिल है. वायरल फीवर बच्चों और बुजुर्गों में काफी तेजी से फैलता है. इसकी रोकथाम जरूरी होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details