लखनऊ : कुछ दिनों पहले अस्पताल में इतनी भीड़ थी कि मरीज को भर्ती करने में तीमारदारों को दो से तीन दिन लग जा रहे थे. हालांकि इस समय मरीजों की संख्या अस्पतालों में काफी कम दिख रही है. डॉक्टर कहना है कि बीते तीन-चार दिन से लगातार मरीजों की संख्या में गिरावट देखने को मिली है. सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ आरपी सिंह (CMS Dr RP Singh of Civil Hospital) ने बताया कि अस्पताल में इस समय मरीजों की संख्या कम हो रही है. इस मौसम में मच्छर लंबे समय तक नहीं टिक पाते हैं. ऐसे में जैसे-जैसे ठंडी बढ़ रही है, वैसे वैसे मरीजों की संख्या भी कम हो रही है. फिजिशियन की ओपीडी में काफी संख्या में मरीजों की संख्या कम हुई है.
सिविल अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर एके श्रीवास्तव (Dr. AK Srivastava, Senior Physician, Civil Hospital) ने कहा कि मौजूदा समय में वायरल बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या काफी ज्यादा कम हो गई है. पहले जहां एक फिजिशियन की ओपीडी में 300 से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे थे हैं. रोजाना के हिसाब से अस्पताल में लगभग दो हजार से अधिक मरीज इलाज के लिए आ रहे थे. अब मरीजों की संख्या काफी ज्यादा कम है. अस्पताल की ओपीडी में इस समय 100 से 150 मरीजों की ओपीडी हो रही है. 10 दिन पहले मरीजों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि हर मरीज को देख पाना मुश्किल हो रहा था. हालांकि अभी भी सावधानी की बहुत जरूरत है.