लखनऊ: राजधानी के हजरतगंज में स्थित डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में वायरल बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ गई है. रविवार को 500 से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंचे, जिसमें से 20-25 मरीजों की हालत गंभीर थी. इसके अलावा एक्सीडेंटल केस भी इमरजेंसी में आ रहे हैं. इमरजेंसी में 2 डॉक्टर समेत अन्य स्टाफ मौजूद है. वहीं, मरीजों को देखने के लिए फिजिशियन डॉक्टर राउंड पर आते हैं. इन दिनों वायरल बुखार में सिर दर्द, बदन दर्द, उल्टी होना, दस्त होना प्रमुख लक्षण हैं.
बता दें कि राजाजीपुरम निवासी शैलेंद्र अपनी 12 साल की बच्ची को रविवार को सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में दिखाने के लिए आए. उन्होंने बताया कि बच्ची बीते 3 दिनों से वायरल बुखार से पीड़ित है. इस दौरान बच्ची उल्टी-दस्त से काफी परेशान है, जिसकी वजह से बच्ची की तबीयत काफी बिगड़ गई थी. इसलिए उसे इमरजेंसी में तुरंत भर्ती कराने की नौबत आई. सुबह 11 बजे उन्होंने अपनी बेटी को भर्ती किया.
बच्ची के पिता ने बताया कि भर्ती कराने के बाद डॉक्टरों ने तुरंत इंजेक्शन लगाकर ट्रीटमेंट शुरू किया. अब बच्ची की हालत पहले से बेहतर है. सिविल अस्पताल के इलाज से वह पूरी तरह संतुष्ट हैं. यही कारण है कि अन्य अस्पताल न जाकर सिविल अस्पताल में इलाज के लिए आते हैं, क्योंकि अस्पताल छोटा है और यहां पर डॉक्टर अच्छे हैं और अच्छा इलाज होता है.