उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वायरल फीवर का हमला तेज, इमरजेंसी में बढ़ रही भीड़

लखनऊ के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में वायरल फीवर से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

etv bharat
वायरल फीवर

By

Published : Aug 28, 2022, 5:07 PM IST

लखनऊ: राजधानी के हजरतगंज में स्थित डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में वायरल बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ गई है. रविवार को 500 से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंचे, जिसमें से 20-25 मरीजों की हालत गंभीर थी. इसके अलावा एक्सीडेंटल केस भी इमरजेंसी में आ रहे हैं. इमरजेंसी में 2 डॉक्टर समेत अन्य स्टाफ मौजूद है. वहीं, मरीजों को देखने के लिए फिजिशियन डॉक्टर राउंड पर आते हैं. इन दिनों वायरल बुखार में सिर दर्द, बदन दर्द, उल्टी होना, दस्त होना प्रमुख लक्षण हैं.

बता दें कि राजाजीपुरम निवासी शैलेंद्र अपनी 12 साल की बच्ची को रविवार को सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में दिखाने के लिए आए. उन्होंने बताया कि बच्ची बीते 3 दिनों से वायरल बुखार से पीड़ित है. इस दौरान बच्ची उल्टी-दस्त से काफी परेशान है, जिसकी वजह से बच्ची की तबीयत काफी बिगड़ गई थी. इसलिए उसे इमरजेंसी में तुरंत भर्ती कराने की नौबत आई. सुबह 11 बजे उन्होंने अपनी बेटी को भर्ती किया.

डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल

बच्ची के पिता ने बताया कि भर्ती कराने के बाद डॉक्टरों ने तुरंत इंजेक्शन लगाकर ट्रीटमेंट शुरू किया. अब बच्ची की हालत पहले से बेहतर है. सिविल अस्पताल के इलाज से वह पूरी तरह संतुष्ट हैं. यही कारण है कि अन्य अस्पताल न जाकर सिविल अस्पताल में इलाज के लिए आते हैं, क्योंकि अस्पताल छोटा है और यहां पर डॉक्टर अच्छे हैं और अच्छा इलाज होता है.

पढ़ेंः तेजी से बढ़ रहे डेंगू और वायरल बुखार के मरीज, स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप

अलीगंज से विक्रांत खुद को दिखाने अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बताया कि रविवार को भी इमरजेंसी में काफी भीड़ है. काफी लोग इलाज के लिए आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि बीते कुछ दिनों से वह वायरल बुखार से पीड़ित हैं, जिसकी वजह से काफी कमजोरी महसूस हो रही थी.

इटावा निवासी अनुप्रिया कुमारी ने अपने भाई को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. उन्होंने बताया कि बीती रात को भाई का रोड एक्सीडेंट हुआ था. इसके बाद किसी तरह उन्हें देर रात ही सिविल अस्पताल लेकर आए. यहां पर कर्मचारियों ने इनकी पट्टी कर दी. अस्पताल की इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि सुबह से 500 से अधिक मरीज इलाज के लिए आ चुके हैं, जिसमें से बहुत से मरीजों को तुरंत इलाज दिया गया. इसके अलावा जो अन्य मरीज थे, जिनकी हालत गंभीर थी उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है.

पढ़ेंःमौसमी बीमारियां को देखते हुए SNMC में अलग से बुखार की OPD शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details