लखनऊ :राजधानी में परिवहन विभाग ने वीआईपी नंबर के आवंटन की व्यवस्था में बदलाव किया गया है. उत्तर प्रदेश मोटरयान की संशोधित नियमावली के तहत चार पहिया वाहन के वीआईपी नंबर की नीलामी अब काफी महंगी शुरू होगी. प्रमुख सचिव परिवहन अरविंद कुमार ने यह शासनादेश जारी किया है.
लखनऊ: वाहनों के लिए वीआईपी नंबर के शौकीन लोगों को झटका - वीआईपी नंबर के आवंटन की व्यवस्था में बदलाव
राजधानी में परिवहन विभाग ने वीआईपी नंबरों की कीमत में जोरदार बढ़ोतरी की है. चार पहिया वाहन के लिए अलग रेट और दो पहिया वाहन के लिए अलग रेट निर्धारित किए गए हैं.
परिवहन विभाग
इसे भी पढ़ें -लखनऊ: बस के अंदर और बस स्टैंड पर पॉलिथीन बैन, जानें कितना है जुर्माना
वीआईपी नंबर लेना हुआ मंहगा -
- राजधानी में परिवहन विभाग ने वीआईपी नंबरों की कीमत में जमकर बढ़ोतरी की गई है.
- चार पहिया वाहन के लिए अलग रेट और दो पहिया वाहन के लिए अलग रेट निर्धारित किए गए हैं.
- दो पहिया वाहन के आकर्षक नंबर के लिए 3000 रुपये से लेकर 20000 रुपये खर्च करने होंगे.
- चार पहिया वाहन के आकर्षक नंबर के लिए लिए 15000 रुपये से लेकर 100000 रुपये तक कीमत चुकानी पड़ेगी.
- अब कोई भी वाहन मालिक अपनी पुरानी गाड़ी के नंबर पर ही नए वाहन का रजिस्ट्रेशन करा सकेगा.