लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदेश के कई हिस्सों में शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला. मुरादाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, गोरखपुर, कानुपर, वाराणसी, मुजफ्फनगर, बिजनौर समेत कई जिलों में हजारों लोगों ने सड़कों पर उतरकर उग्र प्रदर्शन किया. पुलिस ने स्थिति पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े. इस हिंसक प्रदर्शन में यूपी में कई लोग भी मारे गए हैं. यूपी में कई जिलों में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है.
मेरठ में प्रदर्शनकारियों ने किया जमकर पथराव
मेरठ में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया. पथराव में एसपी सिटी के घायल होने की भी सूचना है. प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज किया. प्रदर्शनकारियों ने ईटीवी भारत के संवाददाता पर भी हमला कर दिया. ईटीवी भारत संवाददाता खुर्शीद बुरी तरह घायल हो गए. वहीं तीन प्रदर्शकारियों की मौत भी हो गई है.
ये भी पढ़ें: यूपी में हिंसा और आगजनी में 5 की मौत, डीजीपी ने ये दिया बड़ा बयान
कानपुर में 8 प्रदर्शनकारियों को लगी गोली
कानपुर में सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने सीएए के विरोध में यतीमखाने से परेड चौक तक प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने चार वाहनों को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने भी बचाव करते हुए आंसू गैस के गोले छोड़े. इस दौरान मिल रही जानकारी के मुताबिक 8 प्रदर्शनकारियों को गोली लग गई.
गोरखपुर में भी हुआ उपद्रव
सीएम योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में भी जोरदार प्रदर्शन हुआ. यहां प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल मचाया और पत्थरबाजी की. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. प्रदर्शन के दौरान एडिशनल एसपी की गाड़ी पर भी पथराव किया गया. इससे गाड़ी का शीशा टूट गया. पथराव में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. वहीं पुलिस ने कई अराजक तत्वों को गिरफ्तार भी किया है.
ये भी पढ़ें: CAA PROTEST LIVE UPDATE: मेरठ में हिंसक प्रदर्शन के पीछे बाहरी लोगों का हाथ- एसएसपी
बुलंदशहर में प्रदर्शनकारियों ने जलाई पुलिस की गाड़ी
यूपी के बुलंदशहर में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ शुक्रवार को हिंसक प्रदर्शन हुआ. प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर जमकर पथराव किया. प्रदर्शनकारियों ने इंस्पेक्टर की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. इस हिंसक प्रदर्शन में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. फिलहाल बुलंदशहर के डीएम ने हालात पर नियंत्रण होने की बात कही है.
वाराणसी में पुलिस ने किया लाठीचार्ज
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी लोगों ने नागरिकता संशोधन कानून का विरोध किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों की ओर से पथराव किया गया, जिसके जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज किया. पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच पथराव और लाठीचार्ज में 24 से अधिक प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं. वहीं कई पुलिसवालों को भी चोट आई है.
ये भी पढ़ें: फर्रुखाबाद में CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज