उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रामीण में क्षेत्र में हिंसक जानवर की आहट, ग्रामीणों में दहशत - wild animals in rural area of ​​lucknow

लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्र के काकोरी के एक गांव के पास हिंसक जानवर के पद चिन्ह देखे गए. गांव के पास शनिवार की सुबह हिंसक जानवर के पद चिन्ह देखे जाने से ग्रमीणों में दहशत फैल गई.

lucknow
हिंसक जानवर के दिखे पद चिन्ह

By

Published : Dec 27, 2020, 7:03 AM IST

लखनऊः ग्रामीण क्षेत्र के काकोरी के एक गांव के पास हिंसक जानवर के पद चिन्ह देखे गए. गांव के पास शनिवार की सुबह हिंसक जानवर के पद चिन्ह देखे जाने से ग्रमीणों में दहशत फैल गई. सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और जानवर की तलाश शुरू कर दी गई है.

मलिहाबाद में देखा गया तेंदुआ
बीते दिनों मलिहाबाद के सहिलमाऊ में रेल की पटरियों के पास स्टेशन अधीक्षक ने काकोरी रेलवे लाइन हॉल्ट के पास तेंदुआ देखा था. जिसकी सूचना पाकर वन रेंजर दुबग्गा श्रीकान्त शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे. तेंदुए को ट्रैस करने के लिए टीम ने सर्च अभियान भी चलाया. लेकिन अभी तक तेंदुए का लोकेशन पता नहीं चल सका है.

काकोरी में दिखे पद चिन्ह
शनिवार को बीती सुबह काकोरी के चिलौली गांव के पास ग्रमीणों ने हिंसक जनावर के पद चिन्ह देखे. जिसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई. वन विभाग की टीम पहुंच कर जांच में जुट गई है. हालांकि अभी तक मलिहाबाद और काकोरी में हिंसक घटना की कोई जानकारी नहीं प्राप्त हुई है. इसके बावजूद लगातार तेंदुए और हिंसक जानवर की सूचना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

'जंगली जानवर के ही हैं पद चिन्ह'
वन रेंजर दुबग्गा श्रीकान्त शर्मा ने बताया कि काकोरी के चिलौली गांव के पास तेंदुए के पद चिन्ह की सूचना मिली. टीम ने मौके पर पहुंच जांच की. तो पता चला यह पद चिन्ह तेंदुए का नहीं है, बल्कि दूसरे किसी जंगली जानवर का है. फिलहाल वन रेंजर ने सभी ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details