लखनऊ:राजधानी लखनऊ के फैजुल्लागंज स्थित बिजली पावर हाउस पर बिल जमा करने पहुंचे लोग कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन नहीं करते नजर आए. यहां बिल जमा करने के लिए लाइन में लगे लोग सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई उड़ा रहे हैं. इस भीड़ में कई उपभोक्ता बिना मास्क के ही नजर आए. इससे कोरोना संक्रमण बढ़ने की संभावनाएं बढ़ रही है.
डॉक्टरों व विशेषज्ञों का मानना है कि मौसम में बदलाव होने के कारण कोरोना का संक्रमण एक बार फिर तेजी से पैर पसार सकता है. ऐसे में अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है. लेकिन राजधानी में बिजली विभाग पूरी तरह इसे नजरअंदाज कर रहा है. कोविड के नियमों इसको की खानापूर्ति के लिए बिजली काउंटर पर एक पंपलेट चिपका दिया गया. कोई भी इसका पालन करने वाला नहीं है. इसके अलावा यहां पर एक ही काउंटर से बिजली बिल जमा कराने का कार्य किया जाता है. सरकार द्वारा जारी किए गए कोरोना गाइडलाइन का यहां नाम मात्र भी पालन नहीं कराया जा रहा.
बता दें कि फैजुल्लागंज के पावर हाउस पर एक ही काउंटर से महिलाओं और पुरुषों द्वारा बिजली जमा कराया जा रहा है, जबकि पावर हाउस में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग दो काउंटर बने हुए हैं. लेकिन मौजूदा अधिकारियों के लापरवाही के चलते एक ही काउंटर से काम चलाया जा रहा है. जहां पर एक ही लाइन में महिला और पुरुष को खड़ा कर दिया जाता है. फैजुल्लागंज पावर हाउस में बिल पेमेंट कराने का काम ऐसे ही दिन भर चलता रहता है.
मौके पर पहुंच कर ईटीवी भारत की टीम ने पावर हाउस की पड़ताल की. जहां पाया गया कि एक ही लाइन में महिला और पुरुष बिजली का बिल जमा कर रहे हैं. वहीं सबसे बड़ी बात यह थी कि 10 में से 9 लोग बिना मास्क के ही लाइन में खड़े हैं और अपना बिजली बिल जमा करने में मस्त हैं. बिजली विभाग भी राजस्व जुटाने के चक्कर में नियमों की अनदेखी कर रहा है.
कोरोना महामारी को दावत देता फैजुल्लागंज पावर हाउस - faizullaganj electricity power house in lucknow
राजधानी लखनऊ में बिजली विभाग में कोविड-19 को लेकर बड़ी लापरवाही की जा रही है. ईटीवी भारत की टीम ने मौके पर पहुंच कर पड़ताल की, जिसमें हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई...देखिए ये रिपोर्ट
बिजली बिल जमा करने पहुंचे उपभोक्ता.
हम लोग अब से इसका ध्यान रखेंगे. साथ ही दोनों काउंटर खोलने का भी काम करेंगे. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग मेंटन किया जा सके. अब बिना मास्क लगाए लोगों का बिजली बिल नहीं जमा किया जाएगा, जिससे संक्रमण का खतरा को कम किया जा सके.
-दिवाकर सिंह, जेई