उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नव वर्ष के अवसर पर पार्कों में उमड़ी भीड़, कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन - नव वर्ष पर कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन

राजधानी लखनऊ में नव वर्ष के अवसर पर पार्कों में लोगों की भारी भीड़ रही. इस दौरान कोविड गाइडलाइन का लोगों ने जमकर उल्लंघन किया.

नव वर्ष के अवसर पर पार्कों में उमड़ी भीड़.
नव वर्ष के अवसर पर पार्कों में उमड़ी भीड़.

By

Published : Jan 1, 2021, 4:00 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में नव वर्ष के अवसर पर शुक्रवार को पार्कों में लोगों की भारी भीड़ रही. इस दौरान लोगों ने कोविड गाइडलाइन का जमकर उल्लंघन किया. कोविड गाइडलाइन के पालन को लेकर शासन और प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. बावजूद इसके लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.


नव वर्ष के अवसर पर लोगों की भीड़ कहीं पर न होने पाए इसके लिए पुलिस-प्रशासन सख्त रहा और गुरुवार को रात भर पुलिस इसकी निगरानी करती रही. वहीं सुबह होते-होते शुक्रवार को नव वर्ष की खुशियां मनाने वालों की पार्कों में भीड़ लगनी लगी. लोगों ने कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं किया. इस कारण लोगों में संक्रमण फैलने का डर बना है. राजधानी के बुद्धा पार्क में भी लोगों की भीड़ रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details