लखनऊः पूरे देश में आज दिवाली का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है, लेकिन कुछ ऐसे मजबूर लोग भी हैं जो आज के दिन सफर करने को मजबूर हैं. राजधानी में बड़े पैमाने पर ऐसे नौकरी पेशेवर लोग हैं, जिन्हें पहले छुट्टी नहीं मिल पाई. लिहाजा, आज दिवाली के दिन वह सफर करने को मजबूर हैं. त्योहार अपने परिवार के साथ मनाने के लिए लोग दिवाली के दिन भी सफर कर रहे हैं.
बस और रेलवे स्टेशन पर उड़ाई जा रहीं कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां
राजधानी लखनऊ में बड़े पैमाने पर ऐसे नौकरी पेशेवर लोग हैं, जिन्हें पहले छुट्टी नहीं मिल पाई. लिहाजा आज दिवाली के दिन वह सफर करने को मजबूर हैं. त्योहार अपने परिवार के साथ मनाने के लिए लोग दिवाली के दिन भी सफर कर रहे हैं.
काम की व्यस्तता के चलते नहीं जा पाएगा घर
चारबाग रेलवे व बस स्टेशन पर सफर करने वाले लोगों से जब दिवाली के दिन सफर करने को लेकर सवाल किए गए, तो उन्होंने बताया कि वह यह नौकरी करते थे. उन्हें छुट्टी नहीं मिल पाई, लिहाजा आज जब छुट्टी मिली है तो वह अपने घर की ओर चल निकले हैं. तमाम लोग ऐसे भी थे, जो यहां पर व्यापार करते हैं और उनका कहना है कि दिवाली के पहले अच्छा व्यापार होता है. दिवाली के एक दिन पहले तक उन्होंने अपना व्यापार किया और अब कुछ दिनों की छुट्टी के साथ अपने परिवार के पास जा रहे हैं.
उड़ाई जा रहीं कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां
भले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार कोविड-19 प्रोटोकॉल के लेकर सक्रिय नजर आती हो, लेकिन इसका असर जिम्मेदारों पर नहीं पड़ रहा है. चारबाग रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन पर कोविड-19 प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं. चारबाग रेलवे और बस स्टेशन पर न ही यात्रियों को सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जा रहा है और न ही उन्हें मास्क लगाने के लिए टोका जा रहा है. लोग धड़ल्ले से भीड़-भाड़ के साथ स्टेशन पर पहुंच रहे हैं. हालांकि, कुछ ऐसे लोग भी हैं जो अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए मास्क का प्रयोग कर रहे हैं.