लखनऊ :कोरोना संक्रमण न फैले इसके लिए राजधानी सहित प्रदेश के सभी आरटीओ कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी काम एक सप्ताह के लिए बंद कर दिए गए हैं. इस क्रम में राजधानी के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में सारथी भवन को शुक्रवार को बंद कर दिया गया. वहीं, वाहनों के पंजीकरण के लिए काउंटर खुले हुए हैं.
यह भी पढ़ें :शादी समारोह के लिए लेनी होगी अनुमति, 50 से ज्यादा लोगों पर पाबंदी
कर्मचारी कर रहे पंजीकरण काउंटर बंद करने की मांग
संभागीय परिवहन कार्यालय में शुक्रवार को वाहन पंजीकरण सहित अन्य कार्यों के लिए कुछ काउंटर खुले हुए थे. यहां लोगों की इकठ्ठा हुई भीड़ से कोविड बचाव संबंधी नियम तार-तार हो गए. अपना काम जल्दी कराने के चक्कर में लोगों ने सामाजिक दूरी का भी ख्याल नहीं रखा.
इस दौरान एक नंबर व तीन नंबर खिड़की पर लोगों की भीड़ अधिक रही. इससे इन काउंटरों पर तैनात कर्मचारी कोरोना फैलने के डर से सहमे हुए हैं. कर्मचारी कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को लेकर पंजीकरण काउंटरों को भी बंद करने की मांग कर रहे हैं.
सारथी भवन से जारी होते हैं ड्राइविंग लाइसेंस
ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय के सारथी भवन से ही ड्राइविंग लाइसेंस का पूरा काम किया जाता है. इससे यहां पर काफी भीड़ रहती है. इसे ध्यान में रखकर परिवहन विभाग ने 23 अप्रैल से एक मई तक ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है. इसके बाद सारथी भवन बंद कर दिया गया जबकि वाहन से संबंधित सभी काम पहले की तरह ही किए जा रहे हैं.