उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब तक कार्रवाई में 184 शस्त्र लाइसेंस जब्त, 501 निरस्त - बीजेपी नेता आशुतोष वर्मा पर केस दर्ज

UP Assembly Election 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर यूपी में आचार संहिता लागू है. वहीं, आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई कर रहा है. ऐसे में एक तरफ जहां पूरे उत्तर प्रदेश में प्रशासन प्रचार-प्रसार की सामग्रियों को हटवा रहा है, वहीं आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी कर रहा है.

UP Assembly Election 2022
UP Assembly Election 2022

By

Published : Jan 15, 2022, 8:24 PM IST

लखनऊ/लखीमपुर :UP Assembly Election 2022 : उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन के लिए आदर्श आचार संहिता के तहत अब तक कुल 36,65,235 प्रचार-प्रसार सामग्री हटाई गई है. सार्वजनिक स्थानों से 27,13,344 और निजी स्थानों से 9,51,891 प्रचार-प्रसार सामग्री हटाई गई है.

पिछले 24 घंटों में सार्वजनिक स्थानों से कुल 2,38,730 प्रचार सामग्री हटाई गई, जबकि निजी स्थलों से कुल 74,668 प्रचार सामग्री हटाई गई है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में सार्वजनिक स्थलों से वाल राइटिंग के कुल 21,885, पोस्टर के 1,06,091, बैनर के 73,227 और 27,527 अन्य मामलों में कार्रवाई की गई है. इसी प्रकार निजी स्थलों से वाल राइटिंग के 6801, पोस्टर के 31,938, बैनर के 23,581 और 12,348 अन्य मामलों में कार्रवाई की गई.


मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, समावेशी और कोविड सुरक्षित मतदान के लिए प्रदेश की कानून व्यवस्था के साथ आदर्श आचार संहिता को प्रभावी रूप से लागू किया गया है. पुलिस, आयकर, आबकारी, नारकोटिक्स और अन्य विभाग कार्रवाई कर रहे हैं, जिसमें पुलिस विभाग ने अब तक 4,65,354 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराए हैं. अब तक 184 लाइसेन्स जब्त किए गए. 501 लाइसेन्स निरस्त किए गए हैं.

इसी प्रकार सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए 14,14,642 लोगों को पाबन्द किया गया. उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में अब तक 71 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिसमें से 20 लोगों के खिलाफ पिछले 24 घंटों में एफआईआर दर्ज की गई है. इसके अलावा पुलिस विभाग ने अब तक 2739 शस्त्र, 2879 कारतूस, 186 विस्फोटक और 42 बम बरामद किए गए.


मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आबकारी एवं पुलिस विभाग ने अब तक 5.59 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की 2,55,248 लीटर मदिरा जब्त की गई है. इसके अलावा पुलिस विभाग की कार्रवाई में अब तक लगभग 2.07 करोड़ रुपए कैश भी बरामद किया गया है. नारकोटिक्स और पुलिस विभाग ने अब तक 10.89 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य का 4583 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है.

बीजेपी नेता आशुतोष वर्मा व साथियों पर एफआईआर दर्ज

लखीमपुर खीरी : भारतीय जनता पार्टी के नेता आशुतोष वर्मा और करीब 30 कार्यकर्ताओं व समर्थकों पर, चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने महामारी अधिनियम समेत कई धाराओं में कोतवाली सदर में मुकदमा दर्ज हो गया है. वहीं, 3 जिले में भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक अरविंद गिरी पर इसके पहले आदर्श आचार संहिता तोड़ने और महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा वायरल वीडियो के आधार पर पहले ही दर्ज हो चुका है. यह दूसरा मुकदमा है जो आदर्श आचार संहिता तोड़ने और महामारी अधिनियम में दर्ज हुआ है.

इसे भी पढ़ें-बीजेपी ने राधामोहन अग्रवाल समेत इन 20 नेताओं के काटे टिकट...ये रही सूची


दरअसल, सदर कोतवाली इलाके में भाजपा नेता आशुतोष वर्मा अपने 25-30 समर्थकों के साथ भाजपा की टोपी लगाए और झंडे बैनरों के साथ शनिवार को अपना प्रचार- शहर के मेन रोड पर कर रहे थे. आशुतोष वर्मा सदर विधानसभा से अपनी पत्नी रूबी वर्मा के लिए भारतीय जनता पार्टी से टिकट के दावेदार हैं. कोतवाली के सामने से जब आशुतोष वर्मा अपने 25-30 समर्थकों के साथ गुजरे तो संकटा देवी चौकी इंचार्ज सुनील कुमार सिंह ने उनको रोककर आदर्श आचार संहिता और महामारी अधिनियम की याद दिलाई, पर आशुतोष वर्मा नहीं मानें. समर्थकों के साथ जुलूस निकालते हुए मेन रोड से कोतवाली के आगे निकल गए. इसके बाद ऐसा ही संकटा देवी चौकी इंचार्ज सुनील कुमार सिंह ने आशुतोष वर्मा समेत अज्ञात भाजपा समर्थकों के खिलाफ कोतवाली सदर में महामारी अधिनियम और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया है.


इंस्पेक्टर कोतवाली ने बताया कि मुकदमा दर्ज हो गया है. जांच की जा रही. आशुतोष वर्मा आदि की तस्वीरें भी वायरल हुई हैं. पुलिस जांच कर रही है. गौरतलब है, भारतीय जनता पार्टी के गोला विधायक अरविंद गिरी पर भी इसके पहले आदर्श आचार संहिता तोड़ने और महामारी अधिनियम के तहत फूलबेहड़ कोतवाली में एक वायरल वीडियो के आधार पर दर्ज किया गया है. इस वीडियो में विधायक अरविंद गिरी कुछ दिन पहले एक पंचायत भवन का उद्घाटन करते नजर आए थे.

चुनाव के मद्देनजर शांति बनाए रखने के लिए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

लखनऊ : विधानसभा चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न कराने और लोगों में सुरक्षा का भाव पैदा करने के उद्देश्य से एसीपी कैंट डॉ अर्चना सिंह ने पीजीआई, आशियाना, कैंट थाना क्षेत्रों में शनिवार को पुलिस और अर्द्ध सैनिक बलों के साथ इलाकें में फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान करने का संदेश दिया.

फ्लैग मार्च के दौरान एसीपी

कैंट डॉ अर्चना सिंह ने बताया कि चुनाव में माहौल खराब न हो इसे देखते हुए पुलिस ने अर्द्ध सैनिक टीमों के साथ फ्लैग मार्च निकाल कर, मतदाताओं से बिना किसी प्रलोभन में आए तथा बिना डरे, निर्भीक होकर मतदान करने की अपील किया. स्पष्ट किया कि चुनाव के दौरान मतदाताओं को डराने, धमकाने व प्रलोभन देने वाले व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आमजनों से अधिक से अधिक संख्या में अपने मतदान के दिन बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की. कोविड नियमों का पूरी तरह से पालन करने को कहा. फ्लैग मार्च के दौरान एसीपी कैंट डॉ अर्चना सिंह, इंस्पेक्टर पीजीआई धर्मपाल सिंह, तेलीबाग चौकी प्रभारी अनुज कुमार तिवारी, एसआई रंजीत पाठक समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details