उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ : महिला कुश्ती नेशनल कैंप में विनेश फोगाट व दिव्या ने लिया भाग - विनेश फोगाट पहुंची लखनऊ

लखनऊ के साई सेंटर में महिला कुश्ती नेशनल कैंप 10 अक्टूबर से शुरू हो गया है. महिला कुश्ती नेशनल कैंप में भाग लेने विनेश फोगाट और दिव्या काकरान भी राजधानी पहुंच गई हैं.

etv bharat
महिला कुश्ती नेशनल कैंप में भाग लेने विनेश फोगाट और दिव्या काकरान पहुंची लखनऊ.

By

Published : Oct 13, 2020, 9:53 AM IST

लखनऊ : ओलंपिक की तैयारियों के लिए लखनऊ के साई सेंटर में महिला कुश्ती नेशनल कैंप में भाग लेने विनेश फोगाट और दिव्या काकरान भी पहुंच गई हैं. वहीं ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी ने अभी कैंप ज्वाइन न करके कुछ दिनों की मोहलत मांगी है.

दरअसल, लखनऊ के साई सेंटर में महिला कुश्ती नेशनल कैंप 10 अक्टूबर से शुरू हो गया है. लेकिन कोविड-19 से जुड़ी गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी पहलवानों को 7 दिन तक क्वारइंटीन रखा जाएगा. खिलाड़ी 14 दिन बीत जाने के बाद ही मैट पर अभ्यास शुरू कर सकेंगे. बता दें कि महिला पहलवानों के नेशनल कैंप को कई बार शुरू करने की तैयारी हुई, लेकिन हर बार किसी न किसी कारण स्थगित करना पड़ा. कोरोना के कारण विनेश फौगाट ने निजी स्टाफ रखने की शर्त रखी थी. जिसकी कुश्ती संघ से मंजूरी मिलने के बाद वह सपोर्टिंग स्टाफ और दिव्या एक स्टाफ के साथ कैंप पहुंची है. इन दोनों खिलाड़ियों ने पूर्व में निर्धारित नेशनल कैंप में कोरोना वायरस के चलते भाग लेने से इनकार कर दिया था. साई के रीजनल डायरेक्टर संजय सारस्वत ने बताया कि कुछ खिलाड़ियों को छोड़कर लगभग सभी खिलाड़ी कैंप में शामिल हो चुकी हैं. क्वारंटीन रहने के दौरान खिलाड़ी अपने कमरों में ही रहेंगे. उनके कमरे में ही खाने से लेकर सभी व्यवस्था कर दी गई है.

कैंप में 15 पहलवान लेंगे हिस्सा
बता दें कि महिला शिविर में पांच वजन वर्गों (50, 53, 57, 62, 68 किग्रा) में 15 पहलवान और सहयोगी स्टाफ के चार सदस्य हिस्सा लेंगे. 31 दिसंबर तक चलने वाले इस कैंप में 15 खिलाड़ियों के अलावा दो कोच, एक फिजियो और एक मसाजर को शामिल किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details