उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बोले विनय शंकर तिवारी, ब्राह्मण सपा के साथ, मिलेगा सबको न्याय - यूपी विधानसभा चुनाव 2022

आज से ही समाजवादी पार्टी ब्राह्मण पॉलिटिक्स की औपचारिक रूप से शुरुआत भी कर रही है. हालांकि, सपा नेताओं को कहना है कि ब्राह्मण समाज समाजवादी पार्टी के साथ पहले से जुड़ा है. ब्राह्मण राजनीति को लेकर ईटीवी भारत ने आज पूर्वांचल के बड़े ब्राह्मण चेहरे बसपा से सपा में शामिल होने वाले विधायक विनय शंकर तिवारी से बात की.

समाजवादी पार्टी की ब्राह्मण पॉलिटिक्स
समाजवादी पार्टी की ब्राह्मण पॉलिटिक्स

By

Published : Jan 2, 2022, 1:31 PM IST

लखनऊ:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज 10वें चरण की विजय रथयात्रा की शुरुआत कर रहे हैं. वहीं, लखनऊ के सुलतानपुर रोड स्थित गोसाईगंज गांव में भगवान परशुराम की मंदिर में बनाई गई मूर्ति का अनावरण करेंगे. आज से ही समाजवादी पार्टी ब्राह्मण पॉलिटिक्स की औपचारिक रूप से शुरुआत भी कर रही है. हालांकि, सपा नेताओं को कहना है कि ब्राह्मण समाज समाजवादी पार्टी के साथ पहले से जुड़ा है. ब्राह्मण राजनीति को लेकर ईटीवी भारत ने आज पूर्वांचल के बड़े ब्राह्मण चेहरे बसपा से सपा में शामिल होने वाले विधायक विनय शंकर तिवारी से बात की.

विनय शंकर तिवारी पूर्वांचल के बड़े ब्राह्मण चेहरे हरिशंकर तिवारी के बेटे हैं और गोरखपुर के चुल्लू पार विधानसभा से विधायक हैं. वहीं, विनय शंकर तिवारी ने कहा कि यह कहना ठीक नहीं होगा कि हम आज से ब्राह्मण पॉलिटिक्स की शुरुआत कर रहे हैं. ब्राह्मण समाज समाजवादी पार्टी के साथ पहले से जुड़ा है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ब्राह्मणों के साथ अन्याय, अत्याचार और एनकाउंटर पॉलिसी बनाकर ब्राह्मणों की हत्या की गई है.

समाजवादी पार्टी की ब्राह्मण पॉलिटिक्स

इसे भी पढ़ें - आखिर यूपी के इस मुख्यमंत्री का खर्च क्यों उठाते थे राजस्थान के सीएम मोहनलाल सुखाड़िया ?

2022 के विधानसभा चुनाव में ब्राह्मण समाज के सहयोग से समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है और सरकार बनने पर ब्राह्मण समाज के हित में तमाम बड़े काम किए जाएंगे. कानपुर में विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद नवविवाहिता खुशी दुबे को जेल भेजने के मामले में उसे न्याय दिलाया जाएगा. आज जनता ने समाजवादी पार्टी को सरकार में लाने का मन बना लिया है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार का सफाया होने जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details