उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: जनसंख्या वृद्धि पर बोले विनय कटियार, पीएम मोदी बनाएंगे सख्त कानून - जनसंख्या नियंत्रण कानून

भाजपा के फायरब्रांड नेता विनय कटियार ने बढ़ती जनसंख्या पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ रही आबादी को नियंत्रित करने के लिए सख्त कानून बनाने की आवश्यकता है. पीएम मोदी इस पर जल्द ही कानून बनाएंगे.

etv bharat
जनसंख्या वृद्धि पर बोले भाजपा नेता.

By

Published : Jan 12, 2020, 7:02 PM IST

लखनऊ:भाजपा के फायरब्रांड नेता व राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने बढ़ती जनसंख्या पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ रही आबादी को नियंत्रित करने के लिए सख्त कानून बनाने की आवश्यकता है. जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह देश की बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए सख्त कानून बनाएंगे.

जनसंख्या वृद्धि पर बोले भाजपा नेता.
देशहित में बनाए गए कानूनबीजेपी के वरिष्ठ नेता विनय कटियार ने कहा कि देश के कल्याण के लिए तीन तलाक और एनआरसी कानून बनाए गए हैं. इसके विरोध में तमाम राजनीतिक दलों ने देश में आग लगाने का काम किया है. ये कानून देशहित में बनाए जा रहे हैं. कानूनों को लागू करने से कोई भी ताकत उन्हें रोक नहीं सकती है.

इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: प्रदेश भर में सीएए समर्थन में निकाली गईं रैली, स्कूली छात्र भी हुए शामिल

विनय कटियार अमीनाबाद में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details