लखनऊ:बाबरी प्रकरण में सीबीआई कोर्ट में बयान दर्ज कराने पहुंचे अभियुक्त विनय कटियार ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि मामला बड़ा है तो इसके फैसले में समय लगेगा. उन्होंने कहा कि कोर्ट के अंदर बड़ी बहस चल रही है. कई लोग इस मामले में आरोपी है. उन्होंने बताया कि बयान दर्ज कराने में उनका नंबर कब आता है यह पता नहीं. यह मामला लंबा है, इसलिए फिलहाल कुछ कह पाना मुश्किल है.
बाबरी विध्वंस मामला: विनय कटियार बोले अभी वक्त लगेगा - लखनऊ खबर
बाबरी विध्वंस मामले में बयान दर्ज कराने विनय कटियार लखनऊ सीबीआई कोर्ट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोर्ट के अंदर बहस चल रही है और इसमें वक्त लगेगा.
अभियुक्त विनय कटियार.
सुनवाई के सवाल पर विनय कटियार ने कहा कि अभी तक उनकी सुनवाई नहीं हुई है. फिलहाल अभी एक लंबी कतार लगी हुई है. उन्होंने कहा कि वे कोर्ट में अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-बाबरी विध्वंस मामला निरर्थक, सरकार को वापस लेना चाहिए मुकदमा- अभियुक्त पवन पांडे
Last Updated : Jun 4, 2020, 3:23 PM IST