उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घसियारी मंडी में जलभराव से ग्रामीण परेशान - water logging problem

लखनऊ लालबाग स्थित घसियारी मंडी क्षेत्र में जलभराव होने से स्थानीय लोग काफी परेशान हैं. यहां तक नाले से निकलने वाली दुर्गंध से लोगों का सांस लेना भी दुश्वार हो गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

जलभराव
जलभराव

By

Published : Apr 23, 2021, 12:40 PM IST

लखनऊ : राजधानी के लालबाग स्थित घसियारी मंडी क्षेत्र में जलभराव की समस्या स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार पानी को निकालने और उसके रास्तों को दुरुस्त करने को लेकर क्षेत्रीय पार्षद और नगर निगम के अधिकारियों से कहा गया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. नाले से निकलने वाली दुर्गंध से लोगों का सांस लेना भी दुश्वार हो गया है.

जलभराव से ग्रामीण परेशान
नहीं हुई कोई कार्रवाई

ETV भारत से बातचीत के दौरान स्थानीय निवासी गगन कश्यप ने बताया कि पूरे क्षेत्र की नालियां पिछले एक महीने से चोक पड़ी हुई हैं. नालियों का पानी धीरे-धीरे सड़कों पर फैलता जा रहा है. इससे लोगों को निकलने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. उनका आरोप है कि यह समस्या पिछले एक महीने से है. इसको लेकर कई बार नगर निगम और क्षेत्रीय पार्षद से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकाला गया.

घसियारी मंडी क्षेत्र में जलभराव
कोरोना संक्रमण को लेकर लोग परेशान

स्थानीय निवासी मुस्ताक ने बताया कि एक ओर कोरोना संक्रमण की बीमारी बढ़ती जा रही है. इसको लेकर लोग काफी चिंतित हैं, वही क्षेत्र में साफ-सफाई को लेकर क्षेत्र के अधिकारी अपनी कोई भी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं. नगर निगम कोरोना संक्रमण को देखते हुए साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन की बात कर रहा है, वहीं क्षेत्र में इसको लेकर कोई भी कार्य नहीं दिख रहे हैं. जब भी अपनी समस्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों से बात की जाती है तो सिर्फ आश्वासन ही मिलता है.


जल्द ही समस्या का होगा समाधान

इस समस्या को लेकर अपर नगर आयुक्त अमित कुमार ने बताया कि लखनऊ के सभी इलाको में जगह-जगह सैनिटाइजेशन और साफ सफाई का कार्य चल रहा है. जल्द ही इस मामले को दिखाया जाएगा. अगर इस तरह की कोई भी समस्या सामने आती है, तो लोगों को इस समस्या से समाधान जरूर मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details