लखनऊ :रिपोर्ट दर्ज न करने के विरोध में बुधवार को सैंकड़ों लोगों सेवई पुलिस चौकी का घेराव कर कैंडिल मार्च निकाला. विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने उचित कार्रवाई करने की मांग की. दरअसल सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में चौधरी खेड़ा के पास रेलवे पटरी पर सोमवार को एक युवक का शव मिला था.
शव मिलने के बाद मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था. घटना के 2 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है. इसी बात से नाराज स्थानीय लोगों ने आज कैंडिल मार्च निकाला है. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सेवई चौकी प्रभारी पैसा लेकर हत्या के मामले को आत्महत्या बताकर आरोपियों को बचाना चाहते हैं. इसीलिए पुलिस पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट नहीं लिख रही है.
ये है मामला
मृतक के भाई अमन यादव ने बताया कि सोमवार को उसका भाई सुबह लगभग 9.00 बजे दुकान से साढ़े तीन लाख रुपये कैश लेकर कार से गया था. दुकान से जाने के बाद वह शाम तक घर नहीं गया. सोमवार की देर रात को उसका शव चौधरी खेडा गांव के पास रेलवे लाइन पर मिला था. उसके पास से साढ़े तीन लाख रुपये में से केवल 23 हजार 500 रुपये ही मिले थे, वाकी के पैसे का कोई पता नहीं चला.
मृतक के भाई अमन ने बताया कि घटना की जानकारी होने के बाद उसने रात में लगभग 2.00 बजे पुलिस को बताया था. लेकिन पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है. अमन का आरोप है कि पुलिस पैसा लेकर हत्या के केस को आत्महत्या में बदलना चाहती है.
वहीं इस मामले पर सुशान्त गोल्फ सिटी के इंस्पेक्टर देवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष को थाने बुलाया गया है. पीड़ित पक्ष जिस प्रकार तहरीर देगा, उस आधार पर मामला दर्ज करके जांच की जाएगी.
इसे पढ़ें- बेअसर रही दवा और दुआ, नहीं रहे देवरिया के लाल कैप्टन वरुण सिंह